मिठड़ी व पाना गांवों के आगनबाडी केन्द्रों मे एनीमिया व योगाभ्यास जागरूकता शिविर का आयोजन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

मिठड़ी व पाना गांवों के आगनबाडी केन्द्रों मे एनीमिया व योगाभ्यास जागरूकता शिविर का आयोजन

 




सिरसा। जिले के गांवों में सरकार द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाडा के अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों एनीमिया की रोकमाम व उसके प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में मिठड़ी व पाना गांवों के आगनवाडी केन्द्रो में एनीमिया जागरूकता शिविर व योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


जिसमे योगाचार्य डा इन्द्रजीत सिंह व अमृतपाल ने महिलाओं एवं किशोरियो की खून की कमी के कारण, लक्षण व रोकथाम के बारे मे अवगत करवाया तथा पोषण एव मोटे अनाज के एनीमिया के लाभ के बारे मे जानकारी दी। साथ लाभों की जानकारी दी। 



आयुष विभाग की ओर से डा नेहा व डॉ० कमल ने गर्भवती महिलाओं, किशोरियों की बिमारी की रोकथाम के उपाय बताए गए। पोषण पखवाडा के अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों एनीमिया की रोकमाम व उसके प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस मौके पर, सुमन वीरपाल कौर व छिन्द्र कौर आगनवाड़ी वर्कर का विशेष योगदान रहा।




फोटो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ