दयानंद स्कूल चौपटा में शिक्षाविद स्वर्गीय रविंद्र गोदारा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दयानंद स्कूल चौपटा में शिक्षाविद स्वर्गीय रविंद्र गोदारा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित,

 


भाई कन्हैया आश्रम सिरसा के अध्यक्ष सरदार गुरविंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिक्षाविद स्वर्गीय रविंद्र गोदारा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया


चौपटा । दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा में शिक्षाविद स्वर्गीय रविंद्र गोदारा के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी याद में शनिवार को स्कूल में दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारम्भ भाई कन्हैया आश्रम सिरसा के अध्यक्ष सरदार गुरविंद्र सिंह ने शिक्षाविद स्वर्गीय रविंद्र गोदारा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया. शिक्षाविद स्वर्गीय रविंद्र गोदारा की याद मे 2 मिनट का मौन रखा गया. blood donetion camp, ravinder godara, dayannd school nathusari chopta, sirsa news, hindinews, 


स्कूल चेयरमैन भरत सिंह कासनियांविजेंद्र गोदारा‌स्कूल प्राचार्य अमृत कौरउप प्राचार्य शिखा गोदारा ने सभी का आभार जताया. क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने रविंद्र गोदारा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया. 


 शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा के टीम निर्देशक डॉ आर एम अरोड़ाडॉ सुनैना अरोड़ा व काउंसलर अनिल कुमार ने 92 यूनिट रक्त एकत्रित किया शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुरविंद्र सिंह ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्तदान महादान है । रक्तदान से सर्वोच्च कोई भी कार्य नहीं हो सकता । स्कूल के मैनेजमेंट सदस्यों व अध्यापक गणोंयुवाओं ने रक्तदान किया । आसपास के गांवों से आए लोगों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान कर शिक्षाविद स्वर्गीय रविंद्र गोदारा को याद किया ।


 रक्तदान शिविर में 92  यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । विद्यालय द्वारा रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । दयानंद स्कूल के चेयरमैन भरत सिंह कासनियां ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।



 इस मौके पर समाजसेविका विमला सिंवर, स्कूल चेयरमैन भरत सिंह कासनियांविजेंद्र गोदारा‌स्कूल प्राचार्य अमृत कौरउप प्राचार्य शिखा गोदारादलबीर सिंहअनिल कासनियांपालाराम कासनियांबलराम कासनियांराधा कृष्ण बैनीवालदलीप कासनियांओम सोनीअमर सिंह सोनीजनक बिश्नोईसुनील भड़ियाकुलदीप सहित कई मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ