नाथूसरी चौपटा में एक्सप्रैस कार, जीप वर्कशाप में दूसरा कार मेला 30 अप्रैल रविवार को, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नाथूसरी चौपटा में एक्सप्रैस कार, जीप वर्कशाप में दूसरा कार मेला 30 अप्रैल रविवार को, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

 सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा में भादरा रोड पर एक्सप्रैस कार, जीप वर्कशाप व कार बाजार में  30 अप्रैल रविवार  को लगातार दूसरे कार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें किसी भी कंपनी की कार खरीदने व बेचने का सुनहरा मौका है। खास बात यह भी है कि बिना कमीशन के कार मेले में पुरानी कार बेचने व खरीदने के लिए आ सकते हैं। इस मेले को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही है।



नहीं लगेगा किसी प्रकार का कमीशन

मेले को लेकर जानकारी देते हुए संदीप कुमार मूंड ने बताया कि कार मेला 30 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।

मेला सुबह साढ़े दस बजे से सायं साढ़े पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। मेले में किसी भी कंपनी की कार खरीद व बेच सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिना कमीशन के कार मेले में पुरानी कार बेचने व खरीदने के लिए आ सकते है। हमारा मकसद लोगों को बेहतर सुविधा देना है। जिससे लोगों को नाथूसरी चौपटा में अपनी मनपंसद की कार खरीद सके।





सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा आयोजित
संदीप कुमार मूंड ने बताया कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। 


सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर दो बजे से साढ़े पांच बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि मेले को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है। 

अचार Pickle खराब क्यों होते हैं? ख़राब होने से कैसे बचाएँ,

Store Lemon : नींबू को ज्यादा समय तक ताजा रखने के लिए अपनाएं ये 5 किचन टिप्स, जल्दी नहीं होंगे खराब

Chanakya NitI : महिलाओं को पुरुषों में मिलते हैं ये गुण, मिलती है गजब की संतुष्टि

Free Food: क्या आपका वजन भी 158 किलो से ज्यादा है? है तो फ्री में मिलेगा खाना इस रेस्टोरेंट ने शुरू की है ये खास सुविधा

 

क्या आप पेप्सी, फेसबुक, ट्विटर से लेकर अमेज़न तक के असली नाम जानते हैं?

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ