Pickle Masala Recipes. जानियें हर तरह के अचार बनाने के मसाले की विधि, घर में ऐसे बनाकर करें स्टोर

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Pickle Masala Recipes. जानियें हर तरह के अचार बनाने के मसाले की विधि, घर में ऐसे बनाकर करें स्टोर

 


Chopta plus news. कई तरह के  अचार pickle   बनाने के लिए आप मसाला बनाकर स्टोर कर सकते हैं. रोस्ट किए मसालों का पाउडर तैयार रहता है तो फटाफट अचार बनाने का काम आसान हो जाता है. आइए जानते हैं अचार का मसाला बनाने की विधि. .

घर में दादी या नानी के हाथ से बनाएँ  अचार का मजा ही अलग होता है. जिसका स्वाद बाजार के पैकेट में मिल रहे अचार से कई गुना बेहतर होता है. कई लोग बाजार  से अचार खरीदने की बजाए इसे घर में बनाना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं कैसे तैयार किया जाता है मसाला.  

Achari Masala Ingredients: सामग्री

 

    नमक - ¾ कप (200 ग्राम)

    सौंफ - ½ कप से ज्यादा (60 ग्राम)

    मेथी दाना - 5 टेबल स्पून (60 ग्राम)

 

      पीली सरसों - ½ कप (30 ग्राम)

    हल्दी पाउडर - 6 टेबल स्पून (45 ग्राम)

    चिल्ली फ्लेक - 4 टेबल स्पून (20 ग्राम)

    लाल मिर्च पाउडर  - 4 टेबल स्पून (20 ग्राम)

    काली मिर्च - 1.5 टेबल स्पून (10 ग्राम)

    हींग - 1 छोटी चम्मच से थोड़ी ज्यादा (5 ग्राम)

How to make pickle spice: अचार का मसाला बनाने की विधि:

अचार का मसाला बनाने के लिए सबसे पहले पैन को गैस पर चढ़ाकर गर्म करें. इसके बाद पैन में सैंफस मेथी दाना, पीली सरसों और काली मिर्च डालकर हल्का-हल्का  रोस्ट कर लें. 3-4 मिनट के अंदर यह अच्छी तरह रोस्ट हो जाएंगे.

 

जब चीजें रोस्ट हो जाएं तो इन्हें प्लेट में निकालकर पहले ठंडा कर लें फिर मिक्सी  में डालकर पाउडर बना लें. फिर इसमें नमक, हल्दी, चिल्ली फ्लेक, लाल मिर्च पाउडर, हींग पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें. आपका अचारी मसाला तैयार है. इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रखें ताकि यह सीले ना. आप इस मसाले से मिर्च, आम, गोभी, गाजर का अचार बना सकते हैं.



यह भी पढ़ें 

अचार Pickle खराब क्यों होते हैं? ख़राब होने से कैसे बचाएँ, some reasons for the spoilage of pickles

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ