IGNOU : जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Advertisement

6/recent/ticker-posts

IGNOU : जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट भर्ती के लिए आवेदन शुरू

chopta plus, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिेकशन जारी किया गया है। इस भर्ती का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जा रहा है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2023 तय की गई है। इन्हीं तारीखों के बीच उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस भी भरना होगी।




यदि आवेदन में कोई करेक्शन रह जाते हैं तो एनटीए द्वारा अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 21 से 22 अप्रैल 2023 तक ओपन की जाएगी।


ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार एनटीए के भर्ती पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।



इन हेल्प लाइन की लें मदद

एनटीए ने इग्नू जेएटी भर्ती 2023 को लेकर किसी भी तरह की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी की है। उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 011-69227700, 011-40759000 पर कॉल करके या जारी ईमेल आईडी ignou.jat@nta.ac.in पर मेल करके मदद ले सकते हैं।

भर्ती नोटिफिककेशन पीडीएफ और आवेदन लिंक


Read This...

Ignou. इग्नू ने लॉन्च किया बीए एप्लाइड 3 वर्षीय संस्कृत कोर्स, 3 वर्षीय जानीयें इस कोर्स की सलाना फीस कितने रुपये होगी


Pickle Masala Recipes. जानियें हर तरह के अचार बनाने के मसाले की विधि, घर में ऐसे बनाकर करें स्टोर


अचार Pickle खराब क्यों होते हैं? ख़राब होने से कैसे बचाएँ, some reasons for the spoilage of pickles

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ