Gangour . गणगौर का बिंदौरीं निकाल की पूजा:गणगौर , श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर जन-जन में उत्साह

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Gangour . गणगौर का बिंदौरीं निकाल की पूजा:गणगौर , श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर जन-जन में उत्साह

 


Chopta plus news.   माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा माहेश्वरी भवन में गणगौर का बिनौरा निकाला गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के लिए आयोजित एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, हास्य नाटिका, मिस गणगौर व मिसेज गणगौर प्रतियोगिताओं सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम में मिस गणगौर निहारिका मूंधड़ा व मिसेज गणगौर मंजू मूंधड़ा चुनी गईं। वहीं ग्रुप डांस में प्रेटी कोठारी, शैफी कोठारी, खुशबू कोठारी व सोनू माहेश्वरी प्रथम रहीं। एकल नृत्य के सीनियर वर्ग में वंशिका पेड़ीवाल प्रथम व रिया माहेश्वरी द्वितीय, जूनियर वर्ग में गार्वी पेड़ीवाल प्रथम व अनन्या कोठारी द्वितीय रहीं।

 इन प्रतियोगिताओं की निर्णायक वंदना सोमानी व सपना झंवर थीं। इस दौरान बच्चों के लिए भी तंबोला सहित अन्य प्रतियोगिता खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। महिला मंडल की सचिव निर्मला चांडक ने बताया कि संरक्षक अनीता राठी व कांता पेड़ीवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम मूंधड़ा, जिला उपाध्यक्ष मंजू कोठारी व जिला सहसचिव अंशिका राठी का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया। 

मंच संचालन प्रियंका राठी व प्रियंका कोठारी ने किया। कार्यक्रम के समापन पर कुसुम मूंधड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। रावतसर| डीडी किड्स स्कूल में गणगौर उत्सव व ऑडियो-वीडियो क्लास का शुभारंभ किया गया। इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

 सभी कार्यक्रम तीन ग्रुप में हुए। मिस गणगौर बालिका वर्ग में दिव्या सेरड़ा, मिसेज गणगौर बहु वर्ग में प्रियंका-रोहित सोनी व शिमला-श्रवण गोस्वामी, सास वर्ग में बबीता-विनोद सोमानी बनी। निर्णायक मंडल में प्रेमलता-विमल चांडक, डॉ. नीरू-पवन शर्मा व चंदा-अमन बिहानी ने निर्णय दिया। दीप कंवर ने राजस्थानी डांस से खूब वाहवाही लूटी।

 नई शिक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल ने एमओयू नए सत्र में नर्सरी से 10वीं तक कुल 12 इंटरेक्टिव क्लास का माताओं-बहनों ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। वन मिनट गेम शो में विजेता नीतिका माहेश्वरी, डिम्पल गोयल, कोमल, वैशाली आदि को डायरेक्टर सुषमा सिहाग ने सम्मानित किया। 

प्रधानाचार्य शिव कुमार ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इधर, ग्रामीण क्षेत्र में गणगौर पर्व को लेकर काफी उत्साह है। टोपरिया सहित आसपास के गांव में गौर निकालने वाली महिलाएं डोरे एवं श्रंगार का सामान बांटा जा रहा है। महिलाएं गोल गणगौर माता खोल किवाड़ी, गौर-गौर गोमती ईसर पूजो पार्वती, जमुना रो नीर मंगाय और भंवर मारो पूजन दो गणगौर आदि लोकगीद गाकर गणगौर माता का स्मरण करती और बनौरा उत्सव मनाती नजर आ रही हैं।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ