Education. हरियाणा शिक्षा विभाग में हुआ बड़ा बदलाव: कक्षा 1 से 3 तक नहीं मिलेगी मार्कशीट.

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Education. हरियाणा शिक्षा विभाग में हुआ बड़ा बदलाव: कक्षा 1 से 3 तक नहीं मिलेगी मार्कशीट.

 


Chopta plus न्यूज.  हरियाणा में शिक्षा विभाग education vibhag  ने बड़ा फैसला किया है। अब  स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को एग्जाम के  कार्ड नहीं मिलेंगे। स्किल कार्ड से  योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा। इस कार्ड में बच्चों के  कौशल (न्यूमेरिकल) और भाषा  पढ़ने और लिखने में उनके योग्यता के स्तर को दर्ज किया जाएगा।

 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि  रिपोर्ट कार्ड टीचर्स के लिए सत्र के अंत में अपने लेक्चर को डिजाइन करने और बच्चों के सुधार को रिकॉर्ड करने के लिए बेंचमार्क benchmark   बन जाएगी।

 

कमियां होंगी ट्रैक

राज्य के स्कूलों में इस नई व्यवस्था के जरिए शिक्षा विभाग बच्चों के विषयवार प्रगति और कमियों को ट्रैक कर उन्हें आने वाली कक्षाओं में दूर करेगा। इस आकलन के जरिए बच्चों की योग्यता को निखारने में शिक्षकों को मदद मिलेगी। शिक्षाविदों के अनुसार बच्चों की इस व्यक्तिगत जानकारी से बच्चों के भविष्य सुधार के लिए बेहतर होगा।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ