फसल पंजीकरण से वंचित किसान पोर्टल पर ऐसे करवाएं पंजीकरण

Advertisement

6/recent/ticker-posts

फसल पंजीकरण से वंचित किसान पोर्टल पर ऐसे करवाएं पंजीकरण

 


सिरसा, 19 मार्च। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि अब तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाने से वंचित रहे किसान 20 मार्च तक पोर्टल पर अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं। 


सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पोर्टल को 20 मार्च तक दोबारा उपलब्ध करवा कर पंजीकरण का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फसल पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।


उन्होंने बताया कि जिन किसानों का पोर्टल पर पंजीकरण होगा, वही किसान अपनी फसल को हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बेच पाएगे और इसके साथ कृषि विभाग की विभिन्न स्कीमों जैसे भावंतर भरपाई योजना, मेरा पानी-मेरी विरासत, कृषि यंत्रों आदि की योजना का लाभ तभी मिलेगा। 

उन्होंने बताया कि ई-फसल क्षतिपूर्ति की सूचना देने के लिए भी मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण अनिवार्य है। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया की वे मेरा फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाकर कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण करवाते समय मोबाइल पास रखें।


पोर्टल पर ऐसे करवाये पंजीकरण :
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि किसान फसलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर जाकर अपनी फसलों का पंजीकरण कर सकते है। इसके अलावा किसान ऑनलाइन या नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते है। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 अथवा कृषि उपनिदेशक या उपमंडल कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें..




sirsa news

राजकीय महाविद्यालय गोरीवाला में नशा मुक्त सिरसा पर कार्यक्रम का आयोजन
युवाओं ने गांव में मैराथन के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश


सिरसा, 19 मार्च। ड्रग्स फ्री सिरसा मुहिम के तहत राजकीय महाविद्यालय गोरीवाला में नशा-मुक्त सिरसा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. वर्षा चौधरी ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को समाज में नशे की बढ़ती हुई समस्या के खिलाफ जागरूक किया।


प्राचार्य डा. वर्षा चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का उज्ज्वल भविष्य है और समाज में फैला नशा एक बड़ी बाधा के समान है, हमें नशे से अपने देश के उज्ज्वल भविष्य को बचाने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा नशे के प्रति अपना आकर्षण न रखें, बल्कि खेल व शिक्षा में  अपना ध्यान केंद्रित करें ताकि वे भारत दुनिया में सबसे मजबूत राष्ट्र के रूप में उभर कर सामने आए। 

इस दौरान इस कार्यक्रम के संयोजक सहायक प्रोफेसर राजेश सिंहमार के नेतृत्व में गांव गोरीवाला में एक मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन को प्राचार्या डा. वर्षा चौधरी ने महाविद्यालय से रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अंग्रजी विभाग के प्रोफैसर डा. दीपक राज, हरीश सेठी, पवन कुमार, गुरतेज सिंह, अजय पाल व दलबीर सिंह भी उपस्थित थे।



समर्पण व सेवा भाव से ही मिलता है जीवन में सच्चा आनंद : राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल
उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने गांव मोरीवाला में किया निर्मित भाई कन्हैया शिक्षा संस्थान का शुभारंभ



सिरसा, 19 मार्च। उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने रविवार को भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा स्व. श्री सत्ï नारायण गोयल की याद में गांव मोरीवाला में निर्मित भाई कन्हैया शिक्षा संस्थान का शुभारंभ किया। यह स्कूल विशेष तौर पर दिव्यांग छात्रों के लिए बनाया गया है, जिसमें बच्चों की किताबें, बैग, स्टेशनरी के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। इसके अलावा किसी प्रकार की स्कूल फीस या एडमिशन फीस भी नहीं ली जाएगी। इस अवसर पर राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रभजोत सिंह, रेवाड़ी के उपायुक्त अशोक गर्ग, समाजसेवी मनीष सिंगला, भाई कन्हैया आश्रम के प्रधान सेवक गुरविंद्र सिंह, योगेश मेहता, पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, संजीव जैन, राज्यपाल के निजी सचिव विनोद स्वामी, नवनियुक्त एचसीएस मोनिका मोयल, ओएसडी इंद्रजीत खुराना, हरपिंद्र शर्मा, सरपंच कुलबीर, बलबीर, नवदीप, मोंटू मौजूद रहे।



राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट इस कार्य को बखूबी कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा जिस समर्पण भाव व तमन्यता से कार्य किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है। सेवा का आनंद अलग ही प्रकार का होता है, केवल सेवा करने वाले व्यक्ति का मन ही जानता है कि उसे इसमें कितना आनंद मिलता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस स्कूल के लिए किसी भी प्रकार के सहयोग व सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे, जो उनका व उनके परिवार का सौभाग्य होगा।
राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रभजोत सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति सेवा भाव के काम में लगे रहते हैं, वे धन्य है। 


भाई कन्हैया ने अपना जीवन मानव सेवा को समॢपत किया है। इस दुनिया में शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। यह ट्रस्ट मानव की जितनी सेवा कर रही है, उसे ब्यान नहीं किया जा सकता है।


कार्यक्रम में मौजूद रेवाड़ी के उपायुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट संस्थाओं के माध्यम से अधिक से अधिक असहाय बच्चों व व्यक्तियों के जीवन में बदलाव आ सके, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें। इस पुण्य कार्य में हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग करना चाहिए। उन्होंने भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की बखूबी सराहना की। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट इस पुण्य कार्य को पूरी निष्ठïा से निभा रही है।
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने सराहनीय व दिल का छू लेने वाली प्रस्तुतियां दी। संस्थान द्वारा स्कूल के निर्माण में सहयोग देने वाली सामाजिक संस्थाओं व अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ