गो भक्तों व समाजसेवियों ने गौशाला में बढ़-चढ़कर दान दिया। जसानिया से सुनील स्योराण दिल्ली ने 51000 रुपए गौ सेवा में भेंट किए। सरपंच रूपेश बैनीवाल ने भी गौशाला में 51000 रुपए का सहयोग दिया। कथावाचक बलराम शास्त्री ने कहा कि हमें गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए। गाय की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती।
गौशाला में कथा समापन पर हवन यज्ञ में ग्रामीणों ने आहुतियां डाली और भंडारा लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कथा के दौरान आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार बैनीवाल, राममूर्ति सिहाग, महेंद्र सिंह, साहब राम, छोटू राम, होशियार सिंह, जनक राज, बसंत बैनीवाल, सुरेश कुमार भांभू, काशीराम, रामप्रताप बगड़िया, अमर सिंह, बिल्लू बैनीवाल, दारा सिंह बोकड़ा, सत्यनारायण बैनीवाल, महेंद्र सिंह, रामकुमार, निहाल सिंह बैनीवाल, जगतपाल, धर्मपाल, सूरजभान, वीरमति, सुमन, प्रमिला, शकुंतला, सुनीता सहित कई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ