एम्बुलेंस चालक ने बेटे की शादी में दहेज लिया नहीं और बेटी की शादी में दिया नहीं, बिना दहेज की शादियों की ही रही सराहना

Advertisement

6/recent/ticker-posts

एम्बुलेंस चालक ने बेटे की शादी में दहेज लिया नहीं और बेटी की शादी में दिया नहीं, बिना दहेज की शादियों की ही रही सराहना



नाथूसरी चौपटा | गांव नाथूसरी कलां में हुए एक विवाह समारोह में वर व वधु पक्ष की और से दहेज प्रथा जैसी कुरीति को खत्म करने की पहल की गई।


 सरकारी सेवा में कार्यरत एम्बुलेंस चालक जगदीश चौहान ने अपने बेटे व बेटी की शादी में दोनों पक्षों से सहमति जाहिर कर नेग के रूप में केवल एक रूपया और नारियल की रस्म अदा कर अनूठी मिसाल कायम की है।


जानकारी अनुसार जिला के गांव नाथूसरी कलां निवासी जगदीश चौहान की बेटी की शादी गांव मिर्जेवाला गंगानगर निवासी जसवंत भाटी के बेटे राजेश व बेटे की शादी गांव खैरा खुर्द निवासी सुभाष बिलखीवाल की बेटी पूजा संग तय हुई। शादी में वर-वधू पक्ष ने आपसी सहमति से समाज की कुरीतियां मिटाने का संकल्प लिया। 


दोनों समारोह में सुमठनी रस्म के दौरान नेग के रूप में एक रूपया और एक नारियल लेने की बात रखी गई। दोनों परिवारों ने मिलकर इस प्रस्ताव को स्वीकृत किया और समाज को एक नई दिशा दी है। दोनों पक्षों के इस प्रयास से समाज में जागृति आएगी। जगदीश की बेटी व दामाद तथा बेटा सरकारी सेवा में कार्यरत हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ