अरनियांवाली में स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एंड डिफेंस एकेडम में शूटिंग रेंज का कप्तान मीनू बैनीवाल ने किया उद्धाटन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

अरनियांवाली में स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एंड डिफेंस एकेडम में शूटिंग रेंज का कप्तान मीनू बैनीवाल ने किया उद्धाटन



नशे से दूर रहकर खेलों में युवा वर्ग बना सकते हैं अपनी अलग से पहचान मीनू बैनीवाल 


समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलना भी जरूरी है। इसके लिए युवा कोई न कोई खेल जरूर खेले। नशे से दूर रहकर युवा वर्ग अपनी अलग से पहचान बना सकते हैं। कप्तान मीनू बैनीवाल सिरसा जिले के गांव अरनियांवाली में स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एंड डिफेंस एकेडम में शूटिंग रेंज का उद्धाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल में बहुत सी प्रतिभा छुपी हुई है। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि पन्नीवाला मोटा के पूर्व सरपंच राजा राम कसवां, जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल मौजूद रहे।




गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले कप्तान मीनू बैनीवाल का पुष्प वर्षा से व बुके से स्काउट की कॉलर पार्टी द्वारा स्वागत किया। शूटिंग रेंज का रिबन काटकर उद्घाटन किया उसके बाद 6 बच्चों की हैंड टू हैंड फाइटिंग करवाई गई। जिसमें रोहित ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीनू बेनीवाल ने बच्चों को आशीर्वाद दिया गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले बच्चों व सैनिक स्कूल, गुरुकुल कुरुक्षेत्र में दाखिला लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें दुष्यंत शर्मा, हर्षवर्धन पारीक, योगेश बेनीवाल, आर्यन बेनीवाल, इशिका बेनीवाल, ममता गंडा, युवराज सिंह, कुणाल चौहान, नवजोत सिंह सरा, ममता गंडास, पुनीता गंडास इनको स्टेट लेवल पर पोजीशन प्राप्त करने पर सम्मानित किया।



वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की

डिफेंस एकेडमी की एमडी कुलवंतो बेनीवाल ने एकेडमी की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया की मात्र 3 वर्षों में एकेडमी के 6 छात्रों का सैनिक स्कूल मिलिट्री स्कूल में गुरुकुल में सिलेक्शन हुआ है। बच्चों ने स्पोर्ट्स में स्टेट लेवल में पार्टिसिपेशन दिया है इस समय लडक़े और लड़कियों के हॉस्टल अलग-अलग बने हुए हैं जिनमें 60 बच्चे रहते हैं जिनमें हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ दिल्ली राजस्थान व यूपी के बच्चे हैं।


शूटिंग का बहुत अच्छा भविष्य

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कप्तान मीनू बैनीवाल ने डिफेंस एकेडमी के समस्त मैनेजमेंट को शूटिंग रेंज आरंभ करने पर बधाई व शुभकामनाएं दी और बताया कि शूटिंग का बहुत अच्छा भविष्य है आने वाले समय में यहां के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दिलाएं इस प्रकार की हम डिफेंस एकेडमी से उम्मीद करते हैं। इस अवसर पर



ये मौजूद रहे

इस मौके पर प्राचार्य कांता खोथ, सरला खोथ सरपंच किशन खोथ, रणजीत बाना, बलराम कासनियां, संतलाल, प्रमोद भडिया, स्कूल संचालक रामकिशन खोथ, रोहताश जांगड़ा, रणवीर बैनीवाल, राय सिंह बांदर, चरण सिंह बेनिवाल, निहाल सिंह खोथ, महावीर नेहरा, रामकुमार खोथ,  कांता खोथ, चरण सिंह बेनीवाल, वेद पूनिया, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ