धिंगतानियां में आयोजित रक्तदान शिविर में इन दंपतियों ने किया एक साथ रक्तदान

Advertisement

6/recent/ticker-posts

धिंगतानियां में आयोजित रक्तदान शिविर में इन दंपतियों ने किया एक साथ रक्तदान

 





चौपटा। । खंड के गांव धिंगतानियां में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीणों द्वारा विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सामान्य अस्पताल सिरसा के चिकित्सकों की टीम द्वारा 74 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में खास बात यह रही कि कई दंपतियों ने एक साथ रक्तदान किया। 


यह जानकारी देते हुए समिति प्रधान राजेश गोदारा ने बताया कि 
गांव धिंगतानियां के सरकारी स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में 74 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्त दाताओं में दंपत्ति समाज सेविका सुनीता सहारण और उनके पति रमेश सहारण, राजेश कुमार और कमलेश,  निहाल सिंह और सुमन, राजेश और राधा, चानन राम और मंजू ने एक साथ रक्तदान दान किया। 


उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर रक्तदाता हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में समिति प्रधान राजेश गोदारा, सरपंच राकेश न्यौल, रमेश सहारण, राकेश कुमार सहारण, आत्माराम भाकर, पूर्व सरपंच  रामेश्वर भाकर, श्रवण बाल्याण सहित कई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ