बारात की जीप और कार में टक्कर होने से दूल्हे के नाना की मौत, 6 घायल, राजस्थान समाचार

Advertisement

6/recent/ticker-posts

बारात की जीप और कार में टक्कर होने से दूल्हे के नाना की मौत, 6 घायल, राजस्थान समाचार

 





hindi news - राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के गांव पोहड़का से पाण्डुसर जा रही बारात की जीप और कार में टक्कर होने से दूल्हे के नाना की मौत हो गई। वहीं, जीप में सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

 

पुलिस के अनुसार बुधवार को पोहड़का निवासी कालूराम नायक के लड़के की शादी थी। बुधवार दोपहर उसकी बारात पोहड़का से पाण्डूसर जा रही थी। तभी हमीरदेसर तिराये के पास पीछे से आई एक कार ने आगे जा रही बारात की जीप में टक्कर मार दी, जिससे जीप पलट गई। इससे जीप में सवार दूल्हे के नाना कृष्णलाल (80) पुत्र रामचन्द्र नायक निवासी खोड़ा की मौत हो गई। वहीं, मनीराम (28) पुत्र लीलूराम नायक, लालचन्द (34) पुत्र आशाराम, प्रमोद (11) पुत्र लालचन्द नायक, मुकेश (15) पुत्र भागाराम नायक निवासी पोहड़का, सुरेन्द्र (25) पुत्र प्रीतम निवासी सिरसा और दौलतराम (62) पुत्र केशराराम निवासी 22 एनडीआर घायल हो गए।

 

आसपास के लोगों ने घायलों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से मनीराम पुत्र लीलूराम को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं, शेष घायलों का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई ओमप्रकाश नोखवाल मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।

 

डिग्गी में नहाने उतरे दो युवकों की मौत

जिले के रावतसर में होली खेलने के बाद डिग्गी में नहाने गए दो युवकों की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत गंधेली निवासी मुकेश पुत्र हंसराज टेलर और विनय पुत्र गोपीराम रेगर अपने दोस्तों के साथ मंगलवार दोपहर तक होली खेल कर शाम को नहाने के लिए अपने दोस्त के खेत में बनी डिग्गी में चले गए। जहां मुकेश व हंसराज ने निहाने के लिए डग्गी में छंलाग लगा दी। कुछ समय तक दिखाई नहीं देने पर आसपास खड़े अन्य दोस्तों ने बचाने की कोशिश की परन्तु दोनों को नहीं बचा पाए। इस पर दोस्तों ने ग्रामीणों को फोन कर सूचना दी। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुचें तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके पश्चात ग्रामीणों की मदद से देर शाम को दोनों के शव निकवाए गए। बुधवार सुबह गमगीन माहौल में दोनों का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ