हरियाणा में 18 व 19 मार्च को पश्चिम विक्षोभ होगा। इन दो दिनों में प अधिकतर हिस्सों में बादलों का प्रभाव रहेगा। कुछ जगह तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। 18 व 19 मार्च को मौसम में बदलाव आएगा। पश्चिम विक्षोभ के कारण मौसम में आसमान में बादलों का प्रभाव रहेगा। हल्की बारिश के आसार भी रहेंगे। एचएयू के मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के लिए मौसम की एडवाइजरी जारी की है।
अध्यक्ष डॉ. एमएल खिचड़ ने बताया कि 16 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान दिन का तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।
18 व 19 मार्च को पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इन दो दिन में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादलों का प्रभाव रहेगा। कुछ जगह बूंदाबांदी होने व तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिस कारण दिन का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।
0 टिप्पणियाँ