सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल (वेटरनरी) के पदों पर भर्ती (BSF Recruitment 2023) के लिए कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट्स BSF के ऑफिशियल पोर्टल rectt.bsf.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी 2023 से आरम्भ हुई तथा BSF Bharti ऑनलाइन आवेदन की आखिरी दिनांक 6 मार्च 2023 है. BSF कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों के लिए 26 रिक्तियों का ऐलान किया गया है.
BSF में भरे जाने वाले पदों की संख्या:-
कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल- 26 पद
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 13 फरवरी 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 6 मार्च 2023
चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, पर्सनालिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आयु सीमा:-
BSF कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. BSF Bharti के लिए विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है और सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दिया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता:-
BSF हेड कांस्टेबल (वेटरनरी) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए तथा वेटरनरी स्टॉक असिस्टेंट में एक वर्ष का पाठ्यक्रम किया हुआ होना चाहिए. कैंडिडेट्स को योग्यता के बाद कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना भी जरुरी है.
कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए और सरकारी वेटरनरी अस्पताल/औषधालय/पशु चिकित्सा कॉलेज/सरकारी फार्म से जानवरों को संभालने का कम से कम 2 साल का अनुभव होना
आवेदन शुल्क:-
सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क- 100/- रुपये
एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक / महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क- शून्य
0 टिप्पणियाँ