जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बजट में कृषि और किसानों को लेकर कई एलान किए। सीएम गहलोत ने कृषक कल्याण कोष की राशि को पांच हजार करोड़ से बढ़ाकर 7 हजार 500 करोड़ रुपए की घोषणा की। गहलोत ने किसानों को सौगात देते हुए 2 हजार यूनिट तक फ्री बिजली देने का एलान किया है। प्रदेश के करीब 11 लाख किसानों को खेती के लिए फ्री बिजली मिलेगी। इससे प्रदेश में 15 हॉर्सपावर तक के कनेक्शन बिल बिल्कुल फ्री हो जाएंगे। इससे सरकार पर करीब साढ़े 24 हजार करोड़ का खर्च आएगा।
- 2 साल में फार्म पौंड के निर्माण के लिए 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किसानों को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। इस पर 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पौण्ड के लिए 90 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार रुपए किया जाना प्रस्तावित है। इस पर लगभग 108 करोड़ रुपए का खर्च होगा।
- 2 साल में 40 किसानों को 16 हजार किलोमीटर पाइप लाइन के लिए अनुदान दिया जाएगा।
- 23 लाख किसानों को मुफ्त बीज किए दिए जाएंगे। इस पर लगभग 130 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- 8 लाख छोटे किसानों को संकर बाजार बीज के मिनी किट बांटे जाएंगे।
- बाजार और ज्वार को मिड-डे मील, इंदिरा रसोई में शामिल किया जाएगा।
- 20 लाख किसानों को सब्जियों के बीज किट पलब्ध कराए जाएंगे।
- सिरोही में अंजीर का एक्सीलेंस सेंटर बनेगा, सवाई माधोपुर में अमरूद एक्सीलेंस सेंटर खुलेगा।
खेतों की तारबंदी के लिए 200 करोड़ की लागत से 1 लाख किसानों को फायदा दिया जाएगा। किसानों को खेत की तारबंदी पर 70 फीसदी सब्सिडी।- कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को एक हजार ड्रोन खरीदने के लिए 4-4 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
- हरी खाद उत्पादन के लिए 5 लाख किसानों को ढैंचा बीज के मिनीकीट मुफ्त दिए जाएंगे।
- किसान अब मोबाइल ऐप से खुद गिरदावरी कर सकेंगे।
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना लागू होगी। इस पर 750 करोड़ खर्च किया जाएगा। इससे 20 लाख से अधिक पशुपालक लाभाविंत होंगे।
राजस्थान में 11 लाख किसानों को मिलेगी फ्री बिजली, 100 यूनिट तक घर का बिल माफ
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के किसानों को बड़ी सौगात दी हैं। प्रदेश के करीब 11 लाख किसानों को खेती के लिए फ्री बिजली मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बजट में किसानों को 2 हजार यूनिट तक फ्री बिजली देने का एलान किया है। इससे प्रदेश में 15 हॉर्सपावर तक के कनेक्शन बिल बिल्कुल फ्री हो जाएंगे। इससे सरकार पर करीब साढ़े 24 हजार करोड़ का खर्च आएगा।
ऊर्जा विभाग के अफसरों की मानें तो सरकार प्रदेश में अभी 8 लाख 33 हजारों किसानों को फ्री में बिजली दे रही है। इसमें किसानों से 90 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर ली जा रही है, इसके अलावा प्रतिमाह एक हजार रुपए अनुदान मिल रहा है। अब किसानों को 2 हजार यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा की गई है, इससे प्रदेश के करीब 11 लाख किसानों के कृषि कनेक्शन बिल फ्री हो जाएंगे।
15 हॉर्सपावर तक के कनेक्शन के बिल हो जाएंगे बिल्कुल फ्री वर्तमान में सरकार की ओर से किसानों को बिजली बिल पर दिए जा रहे अनुदान से 10 हॉर्सपावर तक के कनेक्शन पर कोई बिल नहीं आ रहा है, अब 2 हजार रुपए यूनिट बिजली फ्री करने से 15 हॉर्सपावर तक के कनेक्शन बिल बिल्कुल फ्री हो जाएंगे।
घरेलू उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट तक बिजली फ्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में अब 100 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं को नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की है। बजट में मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना शुरू करते हुए 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री देने की घोषणा की गई है। इससे प्रदेश के 1 करोड 19 लाख में एक करोड 4 लाख परिवारों को घरेलू बिजली नि:शुल्क मिल सकेगी। इसके साथ ही 15 लाख उपभोक्ताओं को स्लेब अनुसार 300 से 750 रुपए की रियायत मिल सकेगी। इससे करीब 7 हजार करोड़ रुपए का भार आएगा।
यूं मिलेगी बिजली बिल में राहत — 100 यूनिट तक बिजली बिल पूरी तरह माफ — 100 से 150 यूनिट तक प्रति यूनिट 3 रुपए अनुदान — 150 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट सरकार 2 रुपए अनुदान
0 टिप्पणियाँ