अगर PM Kisan सम्मान निधि योजना की 13 वीं किस्त नहीं मिली तो यह काम करें....

Advertisement

6/recent/ticker-posts

अगर PM Kisan सम्मान निधि योजना की 13 वीं किस्त नहीं मिली तो यह काम करें....

 



प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसानों को अभी इस योजना की 13वीं किस्त प्राप्त नहीं हुई है, वे किसान योजना का लाभ लेने के लिए अपना बैंक खाता, आधार कार्ड से लिंक करवाए तथा ई-केवाईसी व भूमि सत्यापन भी करवाए। किसी भी जानकारी के लिए संबंधित खंड कृषि कार्यालय से संपर्क करें।


किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 फरवरी तक करवाएं पंजीकरण
सिरसा, 13 फरवरी। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला के किसानों को आह्वान किया है कि हरियाणा सरकार द्वारा संचालित कृषि से संबंधित सभी योजनाओं को लाभ लेने एवं अपने कृषि उत्पादों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए सभी रबी फसलों गेहूं, सरसों, चना, जौ एवं फल-फूल, सब्जियों इत्यादि के पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जल्द से जल्द करवाए। पार्टल पर पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है।




कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि किसान अपने गांव में स्थित अटल सेवा केंद्रों पर जाकर सभी फसलों का पंजीकरण करवा सकते है या स्वयं भी अपनी फसलों का पंजीकरण फसलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर कर सकते हैं। फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।

 


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने गांव चौटाला व गौरीवाला में विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण
डबवाली, सिरसा, 13 फरवरी। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सोमवार को उपमंडल डबवाली के गांव चौटाला व गांव गौरीवाला का दौरा किया व इन गांवों में क्रियान्वित विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा आंगनवाड़ी सेंटर व स्कूल चेक किए।
उपायुक्त ने सबसे पहले गांव चौटाला का दौरा किया तथा गांव में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने करीब 56 लाख रुपये की लागत से गांव चौटाला में तैयार मॉडल तालाब के सौंदर्यकरण कार्य चेक किए तथा विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मॉडल तालाब के अंदर बनाए गए ट्रीटमेंट प्लांट की समय-समय पर सफाई की जाए। उन्होंने बताया कि तालाब के चारों ओर फूल-पौधे लगाएं जाएं और फुटपाथ बनाया गया है तथा इसकी खुदाई और लेवल का कार्य पूरा हो चुका है तथा इसकी चार दीवारी पर गेट आदि का काम पूरा हो चुका है।
गांव चौटाला में बनने वाले एसटीपी का भी निरीक्षण किया
उपायुक्त ने गांव चौटाला में बन रहे एसटीपी का भी निरीक्षण किया। इस संबंध में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 13 एकड़ में दो पानी स्टोरेज के टैंक बनाए जा रहे हैं, जिनका कार्य शुरु हो चुका है। इसके अलावा एक एसटीपी प्लांट बनाया जाएगा। इसकी कुल लागत 67 करोड़ आएगी, जिसमें 49 करोड़ से सीवरेज की लाइन तथा 18 करोड़ रुपये की लागत पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। पूरे गांव की प्रत्येक गली तक करीब 44 किलोमीटर लंबी पेयजल की पाइप लाइन बिछाई जाएंगी तथा सभी घरों में पानी के कनैक्शन दिए जाएंगे। इसी प्रकार सभी गलियों में करीब 37 किलोमीटर लंबी सीवरेज की पाइप लाइन बिछाई जाएंगी। यह कार्य आगामी डेढ़ वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने एसटीपी के बीच में आने वाली बिजली की लाइन व खंभों को आगामी 15 दिनों में दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए।



गांव चौटाला में आंगनवाड़ी चेक की
उपायुक्त ने अपने दौरे के दौरान गांव चौटाला में कार्यकर्ता सुनीता की आंगनवाड़ी भी चेक की। उन्होंने गांव में महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण, बच्चों को आंगनवाडिय़ों में मिल रहे राशन व भोजन सामग्री को भी चेक किया। इसके अलावा गांव की महिलाओं की संस्थागत डिलीवरी संबंधी रिपोर्ट भी ली और कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं व बच्चों तक आंगनवाड़ी के माध्यम पोषाहार पहुंचना चाहिए तथा गांव की महिलाओं की डिलीवरी भी संस्थागत होनी चाहिए। इसके लिए गर्भवती महिलाओं को प्रेरित करें तथा इसके संस्थागत डिलीवरी के लाभ के बारे में बताएं।




गांव गौरीवाला में निर्माणाधीन कम्युनिटी सेंटर किया चेक
उपायुक्त ने इसके बाद गांव गौरीवाला का दौरा कर वहां बन रहे कम्युनिटी सेंटर के निर्माण कार्य को चेक किया तथा विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सेंटर को आगामी 31 मार्च तक तैयार कर लिया जाए। इसमें जो इलेक्ट्रिक व खिड़कियों के शीशे लगाने संबंधी आदि कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाए। गौरीवाला में निर्माणाधीन 33 केवी सब स्टेशन भी चेक किया। इस पर एक करोड़ सात लाख रुपये की लागत आई है।
उपायुक्त ने गांव गौरीवाला में निर्माणाधीन 33 केवी सब स्टेशन भी चेक किया। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस सब स्टेशन का निर्माण करीब 7.35 करोड़ रुपए की लागत से मई महीने तक पूरा हो जाएगा। इस सब स्टेशन से करीब 6 गांवों को सीधी बिजली की सप्लाई मिलेेगी तथा अन्य 7 गांवों को भी इसका फायदा मिलेगा।




गौरीवाला में राजकीय सीसे स्कूल व कालेज का भी किया दौरा
उपायुक्त ने गांव गौरीवाला में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया तथा बच्चों को स्मार्ट बोर्ड पर विडियो क्लिप के माध्यम से विभिन्न विषयों संबंधी दी जा रही शिक्षा प्रक्रिया को देखा। उपायुक्त ने कहा कि अब बच्चों को उनके सलेब्स पूरा करवाने में अध्यापकों की कमी नहीं खलेगी तथा सभी बच्चों को इन विडियो के माध्यम से सलेब्स पूरा करवाया जा रहा है। बच्चे इन विडियो पर अपने विषयों की पूरी जानकारी लें तथा घर पर जाकर अपने सलेब्स का पूरा अ यास करें, तभी उनके परीक्षा में अच्छे अंक आएंगे। इसके बाद उन्होंने स्कूल परिसर में चल रही कालेज की कक्षाओं का भी विजिट किया तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कालेज के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत की मदद से जगह तलाश कर फाइनल करें ताकि कालेज के भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके।
इस दौरान तहसीलदार भूवनेश कुमार, कार्यकारी अभियंता एनके भौला, डीईओ संत कुमार, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, एसडीओ राजेंद्र खरब, एसडीओ अंकुर आदि मौजूद रहे।




जिला रोजगार कार्यालय परिसर में व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन
सिरसा, 13 फरवरी।  महानिदेशक रोजगार विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 06 फरवरी से 10 फरवरी तक व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया गया, जिसके तहत 07 फरवरी को उपमंडल रोजगार कार्यालय ऐलनाबाद के कार्यालय परिसर में प्रार्थियों का व्यवसायिक मार्गदर्शन किया गया जिसमें कुल 25 प्रार्थी उपस्थित थे।



जिला रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि 08 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय सिरसा के प्रांगण में ग्रेजुएट प्रार्थियों का व्यवसायिक मार्गदर्शन किया गया जिसमें 103 प्रार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रार्थियों को उच्च शिक्षा व सिविल सर्विसेज व स्वरोजगार बारे तथा कामर्स व आटर्स के विभिन्न क्षेत्रों के कैरियर के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला रोजगार कार्यालय सिरसा व उप मंडल रोजगार कार्यालय ऐलनाबाद का स्टॉफ मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ