हरियाणा के नारनौल में एक प्रवासी मजदूर से करीब 88 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नारनौल के नजदीकी गांव में मध्यप्रदेश का मजदूर आसाराम पिछले 14 साल से रह रहा है। शनिवार शाम को उसके पास फोन आया कि वह गांव का वेदवीर बोल रहा है और उसके पास बैंक खाते में पैसे आने थे, लेकिन उसके पास पैसे नहीं आ रहे है। इसलिए वह पैसे उसके खाते में डलवा रहा है। उसके पास जो ओटीपी आया है वह उसे बता दे।
इसके बाद उसके पास पांच बार ओटीपी आया। इस प्रकार उसके खाते से पांच बार करके 88 हजार 500 रुपये निकाल लिए। इसके बाद जब उसे मैसेज आए तो उसने गांव के किसी व्यक्ति को दिखाया। जिसके बाद उसे पता चला कि उसके बैंक खाते में जमा सारी राशि निकाल ली गई। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ