इस शादी की चारों और चर्चा: JCB जेसीबी से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

इस शादी की चारों और चर्चा: JCB जेसीबी से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा,

 

जेसीबी मशीन को फूलों से सजाया गया था. ढोल नगाड़े और डीजे की ताल पर नाचती गाती बारात दुल्हन के घर पहुंची.



Gujarat JCB Marriage: गुजरात के नवसारी (Navsari) में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां दूल्हा घोड़ी या कार से जाने की बजाय JCB पर चढ़कर बारात लेकर गया. जिसके बाद से यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. 




तोड़-फोड़ या खुदाई में उपयोग होने वाली JCB में सवार होकर जब दूल्हा जब विवाह स्थल पर पहुंचा तो दुल्हन पक्ष के लोग भी यह नजारा देखकर हैरान रह गए.


गुजरात के नवसारी जिले के चिखली तालुका के कलियारी गांव की एक बारात चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां केयूर पटेल नाम के दूल्हे की बारात क्षेत्र में चर्चा का विषय


बनी है. जहां लोग आमतौर पर बारात में लग्जरी कार या अन्य साधनों में चढ़कर जाते हैं, वहीं यह दूल्हा  जेसीबी (JCB) में सवार होकर ब्याह रचाने पहुंचा  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ