चरित्र प्रमाण-पत्र CHARACTER CERTIFICATE प्राप्त करने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र लिखिए। Chopta Plus
प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,
विषय-चरित्र प्रमाण-पत्र देने हेतु प्रार्थना-पत्र।
आदरणीय महोदय,
विनम्र निवेदन है कि मैंने आपके विद्यालय से नौवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। मैं कक्षा में प्रथम रहा था। मेरे पिता श्री का स्थानांतरण सिरसा में हो गया है। मुझे यहाँ नए स्कूल में दाखिला लेना है। उस स्कूल के नियम के अनुसार पिछले स्कूल द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण-पत्र भी आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना होगा, तभी मुझे नए स्कूल में दाखिला मिलेगा।
आदरणीय महोदय में विद्यालय की हॉकी टीम का कप्तान रहा हूँ तथा विद्यालय में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेता रहा हूँ मैं स्कूल साहित्य परिषद् का उप-प्रधान भी रहा हूँ। मेरी आपसे प्रार्थना है कि इन गतिविधियों का उलेख करते हुए आप मुझे चरित्र एवं सदाचरण प्रमाण-पत्र देने की कृपा करें।
सधन्यवाद ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
सुरेश कुमार कक्षा दसवी
दिनांक 1 फरवरी, 2023...
चरित्र प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए प्रार्थना-पत्र
टूटी -फूटी सड़कों की और ध्यान देते हुए नगर परिषद को पत्र
अपने जिलें के उपायुक्त को बाढ़ - पीड़ितों की सहायता करने के लिए पत्र .
अपने मित्र को नववर्ष के अवसर पर शुभकामना -पत्र
छात्रा वास में पौष्टिक खाद्य सामग्री न मिलनें पर मुख्याध्यापक को शिकायत पत्र ।
अपनी भूल के लिए क्षमा - याचना करते हुए पिता जी को एक पत्र।
अपने नगर में समुचित सफाई बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र
समय के सदुपयोग का महत्व बताते हुए अनुज को पत्र.
राष्ट्रीय पर्वों पर मिष्टान-वितरण विषय को लेकर अपने मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना-पत्र
दुर्घटना ग्रस्त होंने के कारण परीक्षा देने में असमर्थ होने के कारण प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र
कक्षा -कक्ष में प्रकाश -व्यवस्था हेतु मुख्याध्यापक को प्रार्थना-पत्र
0 टिप्पणियाँ