सड़क पर गड्ढों की भरमार से वाहन चलाने में हो रही परेशानी, जलभराव की स्थिति में बढ़ जाती है समस्या
चौपटा । नाथूसरी चौपटा के भादरा रोड़ पर सड़क की खस्ता हालत के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है । इसे लेकर जब हमने वाहन चालकों व स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हर बार सड़क की केवल मरम्मत कर दी जाती है । जिससे कुछ ही दिनों सड़क दोबारा से गड्ढों में तब्दील हो जाती है ।
बरसाती सीजन में भादरा रोड़ पर सड़क तालाब में बदल जाती है । सड़कों में गड्ढों की भरमार की वजह से वाहन चलाने में काफी दिक्कत होती है । विभाग को इस पर गौर करते हुए जल्द ही सड़क को दोबारा बनाना चाहिए ।
नाथूसरी चौपटा के भादरा रोड़ पर सड़क की हालत ऐसी है कि सड़क कम और गड्ढे ज्यादा नजर आते है । सड़क की खस्ता हालत से वाहन चालकों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ता है । हर बार सड़क की केवल मरम्मत कर दी जाती है । जिससे कुछ ही दिनों सड़क दोबारा से गड्ढों में तब्दील हो जाती है । ऐसे में विभाग को इस पर गौर करते हुए सड़क को दोबारा से बनाना चाहिए ताकि वाहन चालकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े । -------------- मोनू बराच, दुकानदार भादरा रोड़, नाथूसरी चौपटा ।
सड़क की खस्ता हालत परेशानी का सबब बनी हुई है । पिछले काफी समय से इस सड़क को अनदेखा किया जा रहा है । विभाग को इस पर गौर करते हुए जल्द ही सड़क को दोबारा बनाना चाहिए । सड़क की जर्जर हालत से वाहन चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जलभराव में तो समस्या और भी बढ़ जाती है । --------- रजनीश खेड़ी, वाहन चालक ।
बरसाती सीजन में नाथूसरी चौपटा के भादरा रोड़ पर सड़क तालाब में बदल जाती है । पूरी रोड़ पर सड़क कम और पानी ज्यादा नजर आता है । सड़क पर गड्ढों का आलम ऐसा है कि लगता है जैसे सड़क पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क बनी हुई है । पिछले काफी समय से सड़क की खस्ता हालत से वाहन चालक परेशान है । विभाग को जल्द ही इस पर गौर करते हुए सड़क को दोबारा बनाना चाहिए । ----------- मुकेश पारीक, दुकानदार भादरा रोड़, नाथूसरी चौपटा ।
सड़कों में गड्ढों की भरमार की वजह से वाहन चलाने में काफी दिक्कत होती है । रात के समय सामने से वाहनों की लाइट आंखों में पड़ने के कारण गड्ढों में वाहन का संतुलन बिगड़ जाता है । कई बार सड़क पर ट्रैफिक होने के कारण वाहनों को साइड देने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है । साथ ही गड्ढों की वजह से वाहनों का मेंटेनेंस खर्च भी बढ़ जाता है । ------- सुमित कुमार, वाहन चालक ।
0 टिप्पणियाँ