खेल उपलब्धियों पर आधारित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित : डीएसओ

Advertisement

6/recent/ticker-posts

खेल उपलब्धियों पर आधारित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित : डीएसओ

 नशा मुक्त अभियान : एडीसी आनंद कुमार शर्मा ने राजकीय नेशनल महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को दिलवाई ड्रग फ्री सिरसा की शपथ -सिरसा को ड्रग मुक्त करने को लेकर मक्खन सिंह द्वारा चलाई ड्रग फ्री सिरसा मुहिम की एडीसी डा. आनंद कुमार शर्मा की सराहना, युवाओं से की मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील



सिरसा, 08 फरवरी। लेखाकार मक्खन सिंह द्वारा बुधवार को नशा मुक्त अभियान के तहत स्थानीय राजकीय नेशनल महाविद्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम तथा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा थे, जिन्होंने छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय के प्रोफेसर व स्टॉफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। 


इस दौरान सभी ने शपथ ली कि वे जिला सिरसा को नशा मुक्त बनाने में अपना पूरा सहयोग करेंगे और अपने आस-पास नशा को नहीं बिकने देंगे। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्रोफेसर व स्टॉफ सदस्यों ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़चढ़कर भाग लिया। उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने हाथ उठाकर ड्रग फ्री सिरसा मुहिम में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।



अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि सिरसा को नशा से मुक्त करने के लिए प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा अभियान बेहद सराहनीय है। उन्होंने लेखाकार मक्खन सिंह द्वारा चलाई गई इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ हर नागरिक को आगे आकर अपना योगदान देना होगा। 


उन्होंने कहा कि नशा जैसी बीमारी को जड़ मूल से खत्म करने के लिए जहां नशा के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है, वहीं नशा को लेकर हर व्यक्ति विशेषकर युवाओं को जागरूक होने की जरूरत है। इसी उद्देश्य के साथ मक्खन सिंह लेखाकार आमजन को जागरूक करते हुए नशा मुक्त सिरसा अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने बताया जहां हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिला वासियों को नशा को लेकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है।




लेखाकार मक्खन सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक बीमारी है और जो व्यक्ति नशा बीमारी से ग्रस्त है, उसे इस बीमारी से छुटकारा पाने में मदद भी करें। प्रशासन ने जिला के कालांवाली व सिरसा में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों में नशा बीमारी से ग्रस्त लोगों का नि:शुल्क इलाज काउंसिल की जाती है। किसी भी व्यक्ति को अपने आस-पास नशा से पीडि़त व्यक्ति मिले, उसे नशा मुक्ति केंद्र में लाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि नशामुक्ति के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नं. 1800-11-0031 जारी किया गया है, जिस पर नशा से ग्रस्त व्यक्ति की काउंसिल व पुनर्वास केंद्रों में जानकारी दी जाती है।


खेल उपलब्धियों पर आधारित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित : डीएसओ
सिरसा, 08 फरवरी। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा वर्ष 2022 तक की खेल उपलब्धियों के आधार पर (एससी व अदर देन एससी) छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा 01 अप्रैल 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक की खेल उपलब्धियों के आधार पर आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 है। इसलिए पात्र खिलाड़ी अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक शहीद भगत सिंह स्टेडियम, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय, सिरसा में जमा करवा सकते है। इसके अतिरिक्त 01 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2022 तक राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद ईनाम के आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि भी 28 फरवरी 2023 कर दी गई है। इसलिए आवेदक अपना नकद ईनाम का आवेदन पत्र भी 28 फरवरी 2023 तक जिला खेल कार्यालय, शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जमा करवा सकते है।



पंचायत भवन में 17 फरवरी को होगी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की ट्रेनिंग : नरेंद्र सिंह ढुल्ल
सिरसा, 08 फरवरी। हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के आदेशानुसार महानिदेशक, खजाना तथा लेखा विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ द्वारा 17 फरवरी 2023 को जिला के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की एनपीएस ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा।
जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि यह ट्रेनिंग दो सेशन प्रात: 10 बजे से एक बजे तक जिला खजाना कार्यालय, सिरसा के डीडीओज व दो बजे से पांच बजे तक उप- खजाना, डबवाली / ऐलनाबाद / कालांवाली / रानियां से संबंधित डीडीओज को एनपीएस ट्रेनिंग एनएसडीएल, मुंबई एवं निदेशालय के अधिकारियों द्वारा पंचायत भवन, सिरसा में दी जानी है। उन्होंने सभी डीडीओ से कहा है कि वे अपने डिलिंग हैंड के साथ इस प्रशिक्षण में समय पर उक्त विवरणी अनुसार पहुंचने का कष्ट करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ