आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा सिरसा जिला परिषद का नया भवन, जाने कब होगा बनकर तैयार

Advertisement

6/recent/ticker-posts

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा सिरसा जिला परिषद का नया भवन, जाने कब होगा बनकर तैयार


सिरसा  चौपटा प्लस न्यूज: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में गांवों व शहरी क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कोरोना काल में विकास कार्यों की धीमी हुई रफ्तार ने अब गति पकड़ ली है। जिला सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के साथ-साथ 36 करोड़ रुपये की लागत से बरनाला रोड पर बनने वाले जिला परिषद के पांच मंजिला नए भवन का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है, जिसे डेढ़ वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एक लाख स्क्वायर फीट में आधुनिक सुविधाओं से लैस बनने वाले इस भवन में डीआरडीए, जिला परिषद व कई अन्य विभागों के कार्यालय होंगे।



प्रत्येक मंजिल में होगी लिफ्ट
पांच मंजिला बिल्डिंग में लिफ्ट लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक मंजिल पर एक हाल बनाया जाएगा जहां एक साथ कई लोग बैठकर मीटिंग कर पाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक मंजिल पर अलग-अलग विभागों को कार्यालय अलॉट होंगे।


वाटर हार्वेस्टिंग व सीवरेज के पानी का भी होगा ट्रीटमेंट
पंचायतीराज विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव शर्मा ने बताया कि यहां बरसाती पानी निकासी के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा ताकि पानी स्वच्छ होकर जमीन में जा सके। इसके अलावा सीवरेज के पानी को भी ट्रीट किया जाएगा ताकि उसे पेड़-पौधों के लिए प्रयुक्त किया जा सके। बिल्डिंग के पिछले हिस्से में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।


ये कार्यालय होंगे शिफ्ट
नई बिल्डिंग में जिला परिषद सीईओ कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, जिला परिषद चेयरमैन कार्यालय, वाइस चेयरमैन, डीडीपीओ कार्यालय, पंचायती राज विभाग, डीआरडीए, बीडीपीओ कार्यालय होगा। इसके अलावा डीआरडीए व कई दूसरे विभाग भी इन्हीं कार्यालयों से जोड़े जाएंगे।




रेडक्रॉस कार्यालय में आयोजित शिविर में 102 दिव्यांग व्यक्तियों की जांच
सिरसा, 21 फरवरी।
 जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से सिरसा खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ रेडक्रॉस कार्यालय में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में आज आयोजित किए गए शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम से ऑडियोलॉजिस्ट विक्रम सिंह सोलंकी व प्रोस्थेटिक एंड ओर्थोटिक मुकेश द्वारा 102 दिव्यांग व्यक्तियों की जांच की गई, जिनमें 72 व्यक्ति तिपहिया साइकिल व बैसाखी, 16 व्हील चेयर, 6 व्यक्ति श्रवण यंत्र, 1 सी.पी.चेयर, 6 एमएसआईईडी किट, 3 व्यक्ति स्मार्ट केन तथा 10 व्यक्ति वॉकिंग स्टिक के योग्य पाए गए जिन्हें बाद में पुन: शिविर लगाकर इन कृत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।



उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति आगामी शिविरों में अपने साथ चिकित्सा प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, फोटो व आय प्रमाण पत्र/फैमिली आईडी अवश्य साथ लेकर आएं ताकि उन्हें शिविरों में असुविधा का सामना न करना पड़े। सचिव ने बताया कि अगला दिव्यांग जांच शिविर  22 फरवरी को ऐलनाबाद, 23 फरवरी को रानियां, 24 फरवरी को औढ़ां, 25 फरवरी को नाथूसरी चौपटा तथा 26 फरवरी को बड़ागुढ़ा में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।



आईटीआई सिरसा में रोजगार मेले का आयोजन 23 फरवरी को

सिरसा, 21 फरवरी। हरियाणा राज्य में स्थित सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आगामी 23 फरवरी 2023 को प्रात: 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल रमेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में डेनसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड मानेसर व झज्जर द्वारा फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट ट्रेड के साक्षात्कार लिए जाएंंगे। उन्होंने इच्छुक छात्र-छात्राओं से आह्वान किया है कि वे 23 फरवरी 2023 को प्रात 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा के प्रांगण में पहुंच कर मेले का लाभ उठाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ