उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष पार्थ गुप्ता ने बताया कि इन शिविरों में उन दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान की जाएगी जिन्हें तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, बैसाखी आदि की आव्ययकता होगी तथा बाद में पुन: शिविर लगाकर इन कृत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएंगे। ये उपकरण केवल उन्हीं दिव्यांगों को नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये से कम होगी।
उपायुक्त ने बताया कि सिरसा खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 20 फरवरी को रेडक्रॉस कार्यालय सामुदायिक केंद्र बरनाला रोड़ सिरसा, डबवाली खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 21 फरवरी को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डबवाली, ऐलनाबाद खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 22 फरवरी को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद, रानियां खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 23 फरवरी को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रानियां, औढ़ां खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 24 फरवरी को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी औढ़ां, नाथूसरी चौपटा खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 25 फरवरी को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नाथूसरी चौपटा तथा बड़ागुढ़ा खंड के दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 26 फरवरी को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बड़ागुढ़ा में दिव्यांग जांच शिाविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगों व्यक्तियों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए अपने साथ दिव्यांगता दर्शाते हुए एक पासपोर्ट साईज की फोटो, दिव्यांग चिकित्सा प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण-पत्र/राशन कार्ड/वोटर कार्ड/आधार कार्ड की फोटो प्रति तथा आय का प्रमाण-पत्र(सरपंच/पार्षद/तहसी लदार द्वारा प्रमाणित) लाना होगा। उन्होंने जिला के समस्त दिव्यांगजनों से अपील की है कि वह उक्त शिविरों में पहुंचकर लाभ प्राप्त करें।
खेलो इंडिया के पास्ट चैंपियन एथलीट के लिए सुनहरा अवसर
सिरसा, 13 फरवरी। हरियाणा खेल विभाग ने 'खेलो इंडियाÓ को राज्य के अन्य स्थानों पर पहुंचाने की पहल करते हुए खेलो इंडिया के पास्ट चैंपियन एथलीट से 'खेलो इंडिया स्माल सेंटर (केआईसी) सरकारी संगठन स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार व भारतीय खेल प्राधिकरण की योजना के तहत प्रदेश के सिरसा सहित फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, मेवात, महेन्द्रगढ़, पंचकूला, पानीपत, रोहतक तथा सोनीपत में खेलो इंडिया केन्द्र खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्र खोलने के इच्छुक खिलाड़ी संबंधित जिला खेल अधिकारी कार्यालय में 15 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 15 फरवरी को : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल की अध्यक्षता में होगा बैठक का आयोजन
खेलो इंडिया के पास्ट चैंपियन एथलीट के लिए सुनहरा अवसर
सिरसा, 13 फरवरी। हरियाणा खेल विभाग ने 'खेलो इंडियाÓ को राज्य के अन्य स्थानों पर पहुंचाने की पहल करते हुए खेलो इंडिया के पास्ट चैंपियन एथलीट से 'खेलो इंडिया स्माल सेंटर (केआईसी) सरकारी संगठन स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार व भारतीय खेल प्राधिकरण की योजना के तहत प्रदेश के सिरसा सहित फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, मेवात, महेन्द्रगढ़, पंचकूला, पानीपत, रोहतक तथा सोनीपत में खेलो इंडिया केन्द्र खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्र खोलने के इच्छुक खिलाड़ी संबंधित जिला खेल अधिकारी कार्यालय में 15 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 15 फरवरी को : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल की अध्यक्षता में होगा बैठक का आयोजन
सिरसा, 13 फरवरी। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल की अध्यक्षता में 15 फरवरी को दोपहर डेढ बजे बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में कृषि मंत्री एजेंडो में शामिल शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान करेंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे संबंधित शिकायत की रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ