सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं महिलाएं : विमला सिंवर, नटार में महिला जागृति शिविर का आयोजन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं महिलाएं : विमला सिंवर, नटार में महिला जागृति शिविर का आयोजन



सिरसा। जिले के गांव नटार स्थित राजकीय पशु चिकित्सालाय में  डेयरी विकास एवं पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डा विद्या सागर बंसल के मार्गदर्शन में व डा राकेश निंबरिया उपमंडल अधिकारी पशुपालन विभाग सिरसा की देखरेख में महिला जागृति शिविर आयोजित किया गया। शिविर में समाज सेविका विमला सिंवर ने  महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। प्रभारी पशु चिकित्सक डा पूर्ण सुथार पशुपालन संबंधी महिलाओं की भागीदारी पर जानकारी देते हुए इनके महत्त्वपूर्ण कार्य को सराहा व बताया कि महिलाएं अपनी अच्छी भागदारी से अपने परिवार की आय को बढ़ा सकती है।  


विमला सिंवर ने कहा कि सरकार व पशु पालन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका लाभ उठाकर महिलाएं अपने परिवार को समृद्ध बना सकती है।


शिविर में सरकार चलाई जा रही पीकेसीसी पशु किसान क्रेडिट कार्ड व मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया। वहीं भी उपस्थित सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। 


उन्होंने  बताया कि पशुपालक महिलाएं अपने क्षेत्र से संबंधित बैंक से अपने पशुओं के लिए पीकेसीसी कार्ड बनवा सकती है। जिससे 7 प्रतिशत ब्याज पर भैंस पर 65 हजार रुपए और गाय पर 45 हजार रुपए की लिमिट बनाई जाती है। एक वर्ष में पूरा पैसा देने पर ब्याज 4 प्रतिशत ही लगता है। बाकि सब्सिडी के रूप में सरकार द्वारा वहन किया जाता है। शिविर को सफल बनाने  विमला सिवर, मुकेश सैनी वीएलडीए, मनोज कुमार वीएलडीए, योगेश वर्मा व राजेंद्र सैनी सहित सभी कि सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ