एनपीएस अधिकारी व कर्मचारी अपने सेवाकाल में कितनी बार पैसे निकलवा सकते हैं ? जाने...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

एनपीएस अधिकारी व कर्मचारी अपने सेवाकाल में कितनी बार पैसे निकलवा सकते हैं ? जाने...

 


सिरसा, हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के आदेशानुसार महानिदेशक, खजाना तथा लेखा विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ द्वार महालेखाकार हरियाणा से स्टेट नोडल अधिकारी रमेश सैनी व एनएसडीएल कंपनी से दलीप मातव ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पीपीटी के माध्यम से आहरण व वितरण प्रक्रिया के संबंधी में प्रशिक्षण दिया।


स्टेट नोडल अधिकारी रमेश सैनी ने कहा कि एनपीएस से संबंधित पूरा डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने बताया कि सीआरए सिस्टम पर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीआरएडॉटएनएसडीएलडॉटकॉम पर पूरा डाटा अपडेट किया जाए। कर्मचारियों की कटौती संबंधी समस्या को भी इस पोर्टल पर ग्रींवास डाली जा सकती है, समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाता है। एनपीएस अधिकारी व कर्मचारी अपने सेवाकाल में तीन बार पैसे निकलवा सकते हैं। 


नव नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों को अपने मोबाइल नंबर, पता, नोमिनी, ई-मेल आईडी की पूर्ण जानकारी समय रहते अपडेट करवाएं। इसके साथ-साथ जो अधिकारी या कर्मचारी विवाह से पहले सरकारी सेवा में आए हैं, वे सभी अपने नॉमिनी का डाटा पोर्टल पर अपडेट करवाएं। 



किसी भी कर्मचारी का डाटा पोर्टल पर अधूरा नहीं रहना चाहिए, अधूरे डाटा के कारण विभिन्न कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ता है। एनपीएस कर्मचारी 75 वर्ष आयु तक अपना पैसा एनपीएस में रख सकता है तथा अपनी इच्छा अनुसार पैंशन लेवल सैट करवा सकता है। उन्होंने सभी डीडीओ को निर्देेश दिए कि वे पोर्टल पर अपलोड होने वाले डाटा की पूरी जानकारी लें तथा इसे जल्द से जल्द अपडेट करवाएं।



इस अवसर पर जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र ढुल ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग दो सेशन आयोजित की गई थी। जिसमें जिला के सभी डीडीओ, उप- खजाना, डबवाली / ऐलनाबाद / कालांवाली / रानियां से संबंधित डीडीओज को एनपीएस ट्रेनिंग एनएसडीएल, मुंबई एवं निदेशालय के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 

बैठक में सहायक सुभाष सैनी, लेखाकार मक्खन सिंह, कुलदीप सिंह, नवीन सहित विभिन्न विभागों व स्कूलों के डीडीओ व कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ