HCS के लिए चयनित मोनिका मोयल को Sirsa DC ने किया सम्मानित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

HCS के लिए चयनित मोनिका मोयल को Sirsa DC ने किया सम्मानित



Choptaplus,  sirsanews साधारण परिवार की बेटी की लगन, मेहनत व जीवन में बड़े लक्ष्य की प्राप्ति का जज्बा और हरियाणा सरकार की सिविल सेवा की परीक्षा के आयोजन में पारदर्शिता का परिणाम यह रहा कि सिरसा जिले की बेटी मोनिका मोयल ने प्रथम प्रयास में ही हरियाणा सिविल सेवा की परीक्षा पास की और एचसीएस के लिए चयनित हो गई।



उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आज अपने कार्यालय में इस होनहार बेटी मोनिका मोयल को उसके चयन के लिए बधाई व आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने कहा कि सिविल सेवा की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। 



सिरसा जिले के लिए यह गौरव की बात है कि एक साधारण परिवार में जन्मी और राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सिरसा में पढ़ी इस बेटी ने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया। यह बेटी सिरसा जिले के अन्य बच्चों के लिए भी रोल माडल है और खासकर उन बच्चों के लिए जो राजकीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और राजकीय स्कूलों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा व अनुशासन के साथ उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकते हैं।



उपायुक्त ने इस अवसर पर उनके माता-पिता को भी उसकी बेटी की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने मोनिका मोयल से उसकीभविष्य की योजनाओं व शिक्षा आदि पर बातचीत की। मोनिका मोयल ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2010 में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सिरसा से नॉन मेडिकल में बारहवीं की परीक्षा अच्छे अंको के साथ पास की। इसके बाद बीए व एमए की डिग्री करने के उपरांत राजनीतिक शास्त्र में तीन बार नेट की परीक्षा की और जेआरएफ भी प्राप्त किया। 



इस समय वे चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग से पीएचडी की पढ़ाई कर रही हैं तथा अपना कोर्स वर्क पूरा करने के बाद रिसर्च कार्य कर रही हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता व अध्यापकों के मार्गदर्शन को श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि उनकी माता मीना रानी राजकीय उच्च विद्यालय शाहपुर बेगू में अध्यापिका हैं और पिता देवराज सेल्फ इंपलॉई हैं।



मोनिका मोयल ने बताया कि वर्ष 2008 में दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंक आने पर सिरसा जिले के तत्कालीन उपायुक्त श्री वी. उमाशंकर से सम्मानित होने का अवसर मिला था। इसके बाद वे उनसे काफी प्रभावित हुई थी और अपने मन में सिविल सेवा पास करने का लक्ष्य निर्धारित किया और कड़ी मेहनत के बाद आज उनका सपना साकार हुआ है। 



इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ व एपीसी शशी सचदेवा ने भी मोनिका मोयल व उनके माता-पिता को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।  



फोटो : उपायुक्त पार्थ गुप्ता अपने कार्यालय में एचसीएस के लिए चयनित मोनिका मोयल को टॉफी भेंटकर सम्मानित करते हुए। उनके साथ है उनकी माता मीना रानी व पिता देवराज, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ