श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला माखोसरानी में आयोजित शिव महापुराण कथा संपन्न, शिवरात्रि का व्रत सभी उपवासों में श्रेष्ठ है : आचार्य जितेंद्र शास्त्री
चौपटा । खंड के गांव माखोसरानी स्थित श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला में गौशाला के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित शिव महापुराण कथा शनिवार को संपन्न हुई । कथा के अंतिम दिन व्यास पीठ पर आसीन श्री धाम वृंदावन से पहुंचे आचार्य जितेंद्र शास्त्री ने शिवरात्रि का महत्व बताया व गणेश कथा का वर्णन किया ।
यह जानकारी देते हुए राजेश कासनियां ने बताया कि कथा के अंतिम दिन शनिवार को गौशाला में गिगोरानी के सरपंच संदीप बैनीवाल, रामपुरा ढिल्लों के सरपंच रविल सिंवर, कागदाना के सरपंच मांगे राम बैनीवाल, तरकांवाली से बंशी लाल बैनीवाल, भट्टू मंडी से अजय गोयल, भाग्य श्री अनाथ आश्रम भादरा के सदस्यगण बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे । गौशाला कमेटी की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
आचार्य जितेंद्र शास्त्री ने शिवरात्रि की महिमा का गुणगान किया । उन्होंने कहा कि शिवरात्रि का व्रत सभी उपवासों में श्रेष्ठ है । इस उपवास को करने से व्यक्ति चारों पुरुषार्थओं का अनायास पा जाते है । उन्होंने गणेश विवाह कथा के माध्यम से माता-पिता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि भगवान गणेश ने माता-पिता की परिक्रमा कर पृथ्वी की परिक्रमा का फल पाया था और सभी देवताओं में अग्र पूजा के अधिकारी बने थे ।
कथा समापन पर सभी ग्राम वासियों ने गौ सेवा में तन मन धन से सहयोग कर कथा को सफल बनाया । कथा के अंतिम दिन मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई । इस मौके पर गौशाला कमेटी के प्रधान दलीप सिंह कासनियां, बलबीर कस्वां, सरपंच सुभाष कासनियां, दलीप नागल, बनवारी लाल कासनियां, रामकुमार कस्वां सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।
फ़ोटो। गणेश कथा का वर्णन करते हुए आचार्य जितेंद्र शास्त्री । अतिथियों को सम्मानित करते हुए गौशाला कमेटी सदस्य ।
झांकी के दौरान कृष्ण व सुदामा ।
0 टिप्पणियाँ