झज्जर,11 फरवरी।आजादी अमृत महोत्सव के चलते झज्जर सिथत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर डीईओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग का शुभारंभ ज़िला एफएलएन समन्वयक डॉ सुदर्शन पुनिया ने निपुण मिशन के तीन लक्ष्यों को दोहराते हुए किया।
इस मौके पर डीईओ राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा प्रस्तावित निपुण भारत मिशन के तहत चलाये जाने वाले कार्यक्रम बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान को ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में ज़िला झज्जर निरंतर प्रयासरत है।ज़िला स्तर पर ज़िला परियोजना किर्यान्वयन यूनिट का गठन किया गया है। इस दौरान उन्होंने सभी हितधारकों द्वारा विद्यालयों में की गई विज़िट का विश्लेषण व समीक्षा की। उन्होंने ज़िला के विद्यालयों में एफएलएन कक्षाओं यानी पहली से तीसरी में स्किल पासबुक प्रविष्टियां, कार्यपुस्तिका में कार्य करवाना, प्रिंट रिच वातावरण, साप्ताहिक मूल्यांकन, रीडिंग कॉर्नर, सावधिक आँकलन प्रविष्टियाँ जैसे आयामों पर विस्तार से चर्चा की ।
डीईईओ सुभाष भारद्वाज ने बच्चे के जीवन में एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की तथा उन्होंने मेंटर्स को अच्छा व्यवहार रखते हुए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।
बैठक में डाइट प्राचार्य बीपी राणा ने कहा कि टीम वर्क अच्छा है तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उन्होंने एफएलएन मिशन को कामयाब बनाने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।
डीपीसी सत्यवान ढुल ने सभी मेंटर्स का आह्वान किया कि विज़िट के दौरान शिक्षकों द्वारा किए गये सराहनीय प्रयासों को साँझा करने के साथ-साथ सुधारात्मक बिंदुओं पर भी चर्चा करें।
मीटिंग में सभी खंडों से स्टार शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया,जिसमें शिक्षक सोनू खन्ना, नीलम तथा सुमन द्वारा बनाई गई विभिन्न विषयों की दक्षता अनुसार शिक्षण अधिगम सामग्री सभी के सामने प्रदर्शित करके सबको प्रेरणा दी।
णा
0 टिप्पणियाँ