Big breaking : चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर तनाव, OPS ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे कर्मचारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Big breaking : चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर तनाव, OPS ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे कर्मचारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल



हरियाणा में बजट सत्र से पहले ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर बवाल शुरू हो गया है। OPS की मांग को लेकर रविवार को प्रदेशभर के कर्मचारियों ने पंचकूला से चंडीगढ़ कूच किया। चंडीगढ़ पुलिस ने इन कर्मचारियों को बॉर्डर पर रोक लिया जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई।



कर्मचारियों ने जब बैरिकैडिंग हटाकर चंडीगढ़ में घुसने की कोशिश की तो उनकी पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान कर्मचारियों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। पानी की तेज बौछारों और पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में कई कर्मचारियों को चोटें आईं। इससे चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बन गई।



दरअसल हरियाणा के कर्मचारियों ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के सरकारी आवास का घेराव करने का फैसला लिया है। इसे देखते हुए रविवार सुबह ही पंचकूला और चंडीगढ़ पुलिस ने सीमाओं को सील किया है। साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है।




प्रदर्शन को 1.74 लाख कर्मचारियों का समर्थन

2006 के बाद राज्य के विभिन्न विभागों में तैनात हुए 1.74 लाख कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि इस मांग को लेकर वह आरपार की लड़ाई करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें केंद्र की NPS योजना को लेकर कोई रूचि नहीं है। उन्हें सिर्फ ओल्ड पेशन स्कीम ही मिलनी चाहिए।



हरियाणा में गूंजेगा ओपीएस मुद्दा

हरियाणा में 20 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। हरियाणा कांग्रेस सदन में ओपीएस की मांग का मुद्दा उठाएगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा 2024 में राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर ओपीएस को लागू किए जाने की घोषणा कर चुके हैं। सीएलपी की मीटिंग में भी कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सदन में सरकार को घेरने की योजना बना चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ