Aadhaar: अब और सुरक्षित हुआ आधार...किसी ने किया दुरुपयोग तो फौरन चलेगा पता

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Aadhaar: अब और सुरक्षित हुआ आधार...किसी ने किया दुरुपयोग तो फौरन चलेगा पता

 

      

 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने फिंगरप्रिंट (अंगुली की छाप) पर आधारित आधार के सत्यापन को और सुरक्षित बनाने के लिए एक नया तंत्र पेश किया है। इससे अगर आपके आधार का कोई दुरुपयोग कर रहा है तो इसका तुरंत पता चल जाएगा।

 

पूरी तरह से परिचालन में आ चुका यह तंत्र आधार आधारित भुगतान प्रणाली को मजबूत करेगा और अपराधी तत्वों की ओर से आधार के दुरुपयोग के प्रयासों पर अंकुश लगाएगा। इसके बैंकिंग और वित्तीय, दूरसंचार और सरकारी क्षेत्रों में अत्यधिक उपयोगी होने की उम्मीद है।

 

यूआईडीएआई ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआई/एमएल) आधारित इस सुरक्षा तंत्र को प्राधिकरण की तरफ से ही विकसित किया गया है। यह फिंगरप्रिंट की सत्यता की जांच के लिए अंगुली की प्रतिकृति और अंगुली की गहरी व हल्की रेखाओं दोनों के संयोजन का उपयोग करता है। दो स्तरीय सत्यापन से आधार के दुरुपयोग की संभावना कम हो जाती है। बयान में कहा गया है कि यह तंत्र आधार सत्यापन आधारित लेनदेन को और भी मजबूत और सुरक्षित बना रहा है।गुलाम अहमद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ