हर कर्म का निश्चित फल, आज नहीं तो कल : राजयोगिनी बीके बिंदु
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज राजयोगिनी बिंदु ने कहा कि कर्मों का फल अवश्य मिलता है । उन्होंने कहा कि हर कर्म का निश्चित फल, आज नहीं तो कल अवश्य मिलता है। मनुष्य द्वारा अनजाने में हुई गलती परमात्मा द्वारा माफ की जा सकती है । लेकिन जानबूझकर की गई गलती माफ नहीं हो सकती । हमें परम पिता परमात्मा का ध्यान करना अवश्य करना चाहिए । परमात्मा सर्वोपरि है । हमें रोजाना समय निकालकर ईश्वर का ध्यान करना चाहिए।
कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । ईश्वरीय शांति के लिए शिव धवजारोहण किया गया ।
इस मौके पर टीम मीनू बैनीवाल सदस्य रणबीर बैनीवाल, रणजीत बाना, नंदलाल बैनीवाल, दयानंद स्कूल संचालक भरत सिंह कासनियां, वीरेंद्र सहू पूर्व चेयरमैन, राजबीर न्योल कुम्हारिया , सुभाष सरपंच, सुखदेवी बैनीवाल, पंच प्रेम कुमार महता, बीके शारदा, बीके अंजू, बीके बनीता, बीके ओमप्रकाश, बीके पाला राम, आदि मौजूद रहे। ।
0 टिप्पणियाँ