नेशनल पैरालंपिक पदक विजेता दिव्यांग विद्यार्थी राहुल व गुरकत को किया सम्मानित, 71 दिव्यांग विद्यार्थियों को मुफ्त टीएलएम किट वितरित किए

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नेशनल पैरालंपिक पदक विजेता दिव्यांग विद्यार्थी राहुल व गुरकत को किया सम्मानित, 71 दिव्यांग विद्यार्थियों को मुफ्त टीएलएम किट वितरित किए



Chopta plus news, सिरसा,  समग्र शिक्षा अभियान के तहत भारत सरकार की एडीआईपी योजना के अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को स्थानीय पुलिस लाइन स्थित राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल में नि:शुल्क टीएलएम किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दिव्यांग व्यक्तियों को टीएलएम किट वितरित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना समन्वयक सिरसा बुटा राम ने की। कार्यक्रम का संचालन सिरसा के आईईडी के संचालक सहायक परियोजना समन्वयक डा. अमित देवगण ने किया।


जिला परियोजना समन्वयक सिरसा बुटा राम ने बताया कि भारत सरकार व समग्र शिक्षा सिरसा के सहयोग से 71 दिव्यांग विद्यार्थियों को मुफ्त टीएलएम किट वितरित किए गए। इसके साथ-साथ चिकित्सा जांच शिविर के उपरान्त 172 दिव्यांग बच्चों के चिकित्सा प्रमाण-पत्र भी आबंटित किए गए।


इसके साथ-साथ सिरसा जिले के सभी 22 विशेष अध्यापकों को उनके चिकित्सा जांच शिविर में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसको साथ-साथ 26 जनवरी 2023 (गणतंत्र दिवस) में शिक्षा विभाग की झांकी प्रथम आने पर झांकी टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ-साथ रानियां खंड के दो दिव्यांग विद्यार्थी राहुल व गुरकत को नेशनल पैरालंपिक में पदक लाने पर सम्मानित किया गया।


इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बगुवा बलदेव सिंह व सहायक नोडल अधिकारी बंसी लाल को दिव्यांग विद्यार्थियों की समावेशी शिक्षा में निरंतर सहयोग के लिए अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एपीसी नरेंद्र सिंह कार्यालय से उपअधिक्षक वीरेंद्र सिंह, प्राचार्य आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कला रमेश कुमार व सभी विशेष अध्यापकों व पात्र दिव्यांग छात्रों क अभिभावको ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ