भूना। गांव चौबारा में सैनिक कृष्ण कुमार पर जानलेवा हमले में आरोपी पत्नी कविता को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया गया। वहीं, मासूम बच्चे हार्दिक की हत्या में आरोपी चौबारा निवासी आरएमपी डॉ. सुरेश कोहाड़ को पुलिस ने न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया है।
आरोपी डॉक्टर व सैनिक की पत्नी के बीच अवैध संबंधों के चलते सात वर्षीय मासूम बच्चे को डबल डोज की गोली देने और तकिए से मुंह दबाकर मारने का आरोप है।पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरएमपी डॉक्टर से पहले आरोपी महिला के अन्य अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ भी अवैध संबंध रहे हैं, जिसने बच्चे की घटना के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी आरएमपी डॉक्टर ने कबूल किया है कि सैनिक कृष्ण कुमार के सात वर्षीय बेटे हार्दिक को डबल डोज की गोली दी गई थी ताकि उसके बीमार होने पर परिवार के लोगों का ध्यान बच्चे पर केंद्रित हो जाए।
परंतु इस घिनौने षड्यंत्र में मासूम बच्चे को जन्म देने वाली मां ने भी बराबर की भूमिका निभाई। प्रेम प्रसंग के बीच मासूम बच्चा हार्दिक कांटा बन गया था। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरएमपी डॉक्टर ने डबल डोज की नशीली गोली बच्चे को दी थी और आरोपी महिला को तकिये से उसका मुंह दबाने के लिए कहा था ताकि बच्चा बेहोश हो जाए। मगर बच्चा बेहोश होने की बजाय मर गया। आरोपी महिला ने घटना के बाद बच्चे की हत्या के मुख्य आरोपी डॉ. सुरेश से कई बार बातचीत की। यही कॉल डिटेल पुलिस जांच में सहायक बन गई।आरोपी पत्नी ने पति को मीठा जहर दिया
बच्चे हार्दिक की मौत की सूचना पाकर सैनिक पिता कृष्ण कुमार छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे। सैनिक ने अपनी पत्नी कविता के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के लिए घर में बात चलाई। इसकी भनक कविता को लगी और उसने अपने प्रेमी आरोपी सुरेश कोहाड़ को जानकारी दी। सुरेश कुमार ने सैनिक को भी ठिकाने लगाने की योजना बनाई। आरोपी ने बताया कि 13 जनवरी की शाम को कविता ने अपने पति को नींद की गोली दी और दूध में पारा मिला दिया। जो मीठे जहर के रूप में दिया गया। आरोपी सुरेश सैनिक कृष्ण के घर रात को करीब ढाई बजे पहुंचा। जहां पर कविता के साथ मिलकर उसने कृष्ण के बिस्तर में आग लगा दी। इसके बाद आरोपी सुरेश मौके से खिसक गया। इसी दौरान आरोपी महिला ने अपने पति सैनिक कृष्ण को आग की लपटों से बचाकर दूसरी चारपाई पर सुला भी दिया। मगर जब सैनिक की आंखें खुली तो वह काफी झुलसा हुआ था। परिवार के लोगों ने उसका गांव के ही प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया। 14 जनवरी को सैनिक ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ उसके बिस्तर में आग लगाकर जान से मारने के प्रयास का केस दर्ज करवाया था।
12 साल पहले अदले-बदले में हुई थी शादी
चौबारा निवासी कृष्ण कुमार की शादी करीब 12 वर्ष पहले अपनी बहन के बदले में हुई थी। कृष्ण की बहन गिरदावरी की शादी कविता के ममेरे भाई हिसार जिले के गांव किनाला निवासी शमशेर सिंह से हुई थी। कविता का गांव हसनगढ़ है, लेकिन उसकी शादी मामा ने अपने खर्च पर गांव किनाला में की थी। शादी के मात्र दो वर्ष बाद कृष्ण आर्मी में भर्ती हो गया, जो अब लांस नायक के पद पर नासिक में तैनात है।
गांव किनाला निवासी 38 वर्षीय शमशेर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार शमशेर सिंह अपनी बुआ की बेटी की करतूत का सदमा सहन नहीं कर सका। हालांकि, शमशेर सिंह शुक्रवार को पूरे दिन भूना में ही था। परंतु शाम को गांव में जाने के बाद शमशेर की मौत हो गई। सैनिक कृष्ण कुमार की बहन गिरदावरी के दो बच्चे हैं, जिनमें 13 साल का बेटा व 11 साल की बेटी है।
पुलिस बारीकी से हर पहलु की जांच कर रही है। आरएमपी डॉ. सुरेश को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी महिला कविता को पति को जान से मारने के प्रयास के मामले में जेल भेज दिया है। हत्या मामले में दोबारा जेल से लाकर जांच में शामिल किया जाएगा।-- अनूप सिंह, प्रभारी, भूना थाना
0 टिप्पणियाँ