चौपटा। 20 नवंबर को हुई एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमे सिरसा जिला के 126 बच्चों ने परीक्षा पास की। जिसमे से गुसाईयाना स्कूल के 5 बच्चों ने मेरिट में स्थान बनाया। जो की सिरसा जिला में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
गुसाईंयाना राजकीय माध्यमिक विद्यालय के दुर्गा, भारती, मनीषा, निकिता और अभिषेक ने मेरिट में स्थान बनाते हुए विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया। एनएमएमएस स्कॉलरशिप पेपर पास करने वाले विद्यार्थियों को 4 साल तक 12 हजार रु वार्षिक दिए जाएंगे।
गौरतलब है की विद्यालय में स्टाफ की कमी के कारण समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने पवन माली को और अशोक गोयल ने धनाराम को पढ़ाने के लिए रखा हुआ है। स्कूल प्रधानाचार्य भीम सिंह ने बताया की इसका श्रेय बच्चों की मेहनत,स्कूल स्टाफ सदस्य और एनएमएमएस नोडल के रूप में पवन माली ने बहुत कड़ी मेहनत कराते हुए बच्चों को अच्छी तैयारी करवाई जिसका परिणाम सबके सामने है।एसएमसी प्रधान मुकेश सोनी ने पूरे विद्यालय परिवार व बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।
1 टिप्पणियाँ
पत्रकार भाई नरेश बैनिवाल के साथ साथ मिडिया के सभी प्रबुद्ध साथियों का हार्दिक आभार
जवाब देंहटाएं