खरीफ फसल-2020 के खराबे की 65 करोड़ मुआवजा राशि जारी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

खरीफ फसल-2020 के खराबे की 65 करोड़ मुआवजा राशि जारी

 


Chopta Plus  सिरसा, 16 फरवरी। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में पिछले दिनों शीत लहर, पाला, भारी वर्षा या ओलावृष्टि से रबी फसल-2023 के खराबे के लिए एक फरवरी से एक मार्च तक सामान्य गिरदावरी करवाई जा रही है। 


किसान इस सामान्य गिरदावरी में अपनी फसल के खराबा संबंधी विवरण दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान स्वयं भी क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल के खराबे संबंधी रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इस सामान्य गिरदावरी के संबंध में तहसीलदार सिरसा, डबवाली, नाथूसरी चौपटा, रानियां, ऐलनाबाद, कालांवाली व उप तहसीलदार मोरीवाला को निर्देश दिए जा चुके हैं। अगर किसी किसान के खेत में रबी फसल-2023 के दौरान कोई खराबा हुआ है तो वह संबंधित तहसील कार्यालय से संपर्क कर अपना विवरण दर्ज करवा सकते हैं।


खरीफ फसल-2020 के खराबे की मुआवजा राशि जारी
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि सरकार की ओर से खरीफ फसल-2020 के खराबे की भरपाई के लिए करीब 65 करोड़ 52 लाख 6 हजार रुपए की मुआवजा राशि भेजी गई है। यह राशि एसडीएम सिरसा, एसडीएम कालांवाली व डबवाली को भेजी जा चुकी है। एसडीएम सिरसा की ओर से किसानों को यह राशि वितरण करने का कार्य शुरू हो चुका है तथा जल्द ही उपमंडल डबवाली व कालांवाली से संबंधित किसानों को भी यह मुआवजा राशि वितरित कर दी जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ