नशामुक्त सिरसा मुहिम के तहत 10 गांवों का सर्वे पूरा, जानिए कौन कौन से हैं गांव

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नशामुक्त सिरसा मुहिम के तहत 10 गांवों का सर्वे पूरा, जानिए कौन कौन से हैं गांव

ड्रग फ्री सिरसा मुहिम : जन-जन को संदेश देने के लिए निकाली जाएगी प्रभात फेरी : 

ड्रग फ्री सिरसा मुहिम के तहत समाजसेवी संस्थाएं व सरपंचों के साथ की बैठक
सिरसा, 16 फरवरी। अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा ने कहा कि जिला सिरसा को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध व गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में चयन किए गए 10 गांवों में सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है और मुहिम को सफल बनाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं व सरपंचों का योगदान बेहद जरूरी है। इन 10 गांवों में विशेष फोकस करते हुए प्रशासन के साथ-साथ संस्थाओं को आगे आकर युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए कार्य करना होगा, जिससे हम अपने युवाओं व आमजन को नशे से बचा सकें। इसके अलावा नशे से प्रभावित युवाओं को इलाज के लिए प्रेरित करते हुए नशा मुक्ति केंद्र में लाएं।



अतिरिक्त उपायुक्त वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में नशा मुक्त मुहिम के तहत सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, डीएसपी साधु राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा, डा. पंकज, जिला समन्वयक सुखविंद्र सिंह सहित विभिन्न गांवों के सरपंच मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि समाज में चिट्टा व मेडिकल नशे का बढता चलन चिंता का विषय जरूर है, लेकिन इसका खात्मा करना नामुमकिन नहीं है। इस चुनौती से लडऩे के लिए पुलिस के साथ-साथ जनभागीदारी बेहद जरूरी है। प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा नशे पर अंकुश के लिए गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को आगे आकर नशा मुक्त भारत की मुहिम में अपनी आहुति देनी होगी। सामूहिक संकल्प व भागीदारी से ही हम न केवल नशा तस्करों को सबक सिखा सकते हैं बल्कि अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचा सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ड्रग फ्री सिरसा मुहिम में पंच-सरपंच भी सहयोग करते हुए ग्राम सभाओं में नशा मुक्ति को लेकर युवाओं को जागरूक करें। इसके साथ-साथ गांव स्तर पर गठित की गई टीमों का सहयोग करते हुए उनका मनोबल बढ़ाएं।




ड्रग फ्री सिरसा मुहिम के तहत पूरे जिला में निकाली जाएगी प्रभात फेरी
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि ड्रग फ्री सिरसा मुहिम का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे जिले में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इस प्रभात फेरी में सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं तथा सरपंच विशेष रुप से अपना योगदान दें। इसके साथ-साथ सत्संग व बैठक आदि में युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए नशे के दुष्प्रभाव बताएं। युवाओं को नशे से बचाने के लिए उन्हें बढ़ाई के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
ये है 10 गांव
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा नशा मुक्त मुहिम के तहत सबसे पहले इन 10 गांवों झोपड़ा, सतनामपुरा, तिलोकेवाला, मौजगढ़, चकजालू, गोसाइयाना, सुबाखेड़ा, कमाल, जीवन नगर, दारियावाला का चयन किया गया है, जिसमें नशा करने वाले युवाओं को न केवल नशा न करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा बल्कि उनका नशा मुक्ति केंद्रो में उपचार भी करवाया जाएगा।




संतों से जुड़े स्थानों के भ्रमण के लिए मांगे आवेदन
सिरसा, 16 फरवरी।  आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा महान संतों से जुड़े स्थलों का भ्रमण करने व उनसे संबंधित दिवसों के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन करने के लिए 25 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं। अनुसूचित जाति से संबंधित लाभार्थी अंत्योदय सरल केंद्र के जरिये आवेदन कर सकते हैं।
जिला कल्याण अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि संतों से जुड़े स्थलों का भ्रमण करने वाले आवेदक को आवेदन के साथ जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर कार्ड के साथ ही गैर सरकारी कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा किसी सरकारी उपक्रम संगठन व प्राधिकरण का कर्मचारी नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदकों का पंजीकरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। लाभार्थी को सरकार द्वारा एक हजार रुपये की राशि अथवा द्वितीय श्रेणी की ट्रेन टिकट व आने जाने के वास्तविक व्यय जो भी कम हो, की अदायगी की जाएगी। उन्होंने इच्छुक प्रार्थियों से सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया है।



पंचायत भवन में 17 फरवरी को होगी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की ट्रेनिंग : नरेंद्र सिंह ढुल्ल
सिरसा, 16 फरवरी। हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के आदेशानुसार महानिदेशक, खजाना तथा लेखा विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ द्वारा 17 फरवरी 2023 को जिला के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की एनपीएस ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा।
जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि यह ट्रेनिंग दो सेशन प्रात: 10 बजे से एक बजे तक जिला खजाना कार्यालय, सिरसा के डीडीओज व दो बजे से पांच बजे तक उप- खजाना, डबवाली / ऐलनाबाद / कालांवाली / रानियां से संबंधित डीडीओज को एनपीएस ट्रेनिंग एनएसडीएल, मुंबई एवं निदेशालय के अधिकारियों द्वारा पंचायत भवन, सिरसा में दी जानी है। उन्होंने सभी डीडीओ से कहा है कि वे अपने डिलिंग हैंड के साथ इस प्रशिक्षण में समय पर उक्त विवरणी अनुसार पहुंचने का कष्ट करें।




सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत किया जाएगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन : संजय बिश्नोई
सिरसा, 16 फरवरी   जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण द्वारा 22 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान नागरिकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
आरटीए संजय बिश्नोई ने बताया कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सभी एसडीएम, पुलिस विभाग द्वारा आपसी तालमेल से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को स्ट्रीट लाइटों की चैकिंग की जाएगी और रोडवेज के चालकों की नेत्र जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष कैंप लगाए जाएंगे। 18 फरवरी को शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों व महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, 19 फरवरी को नगर परिषद व पशुपालन विभाग द्वारा बेसहारा पशुओं को रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 20 फरवरी को आरटीए व पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को यातायात नियमों की पालना के लिए उन्हें गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को राष्टï्रीय राजमार्ग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद, एचएसएएमबी द्वारा राष्टï्रीय व राज्य राजमार्गों पर साइन बोर्डों की जांच की जाएगी तथा 22 फरवरी को जागरूकता व हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ