सिरसा समाचार : परिवार पहचान पत्र (PPP) संबंधी समस्या के समाधान का लिए इन मोबाईल नम्बरों पर करें सम्पर्क

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सिरसा समाचार : परिवार पहचान पत्र (PPP) संबंधी समस्या के समाधान का लिए इन मोबाईल नम्बरों पर करें सम्पर्क

 


सिरसा, अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां को ठीक करने के लिए प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इसके लिए ब्लॉक व एमसी कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने परिवार पहचान पत्र का अपडेशन या त्रुटियां ठीक करवा सकता है। इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में भी संपर्क कर अपने पीपीपी संबंधी समस्या का समाधान करवा सकता है। chopta plus, sirsanews, haryannews, ppp,  ताजा खबर,  हरियाणा 


अतिरिक्त उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में परिवार पहचान पत्र संबंधी समस्याओं के समाधान को लेकर प्रेसवार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने परिवार पहचान पत्र संबंधी समस्याओं के समाधान को लेकर किए जा रहे प्रयासों व व्यवस्थाओं बारे जानकारी दी।

ब्लॉक व एमसी कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित :
अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की सुविधा के दृष्टिगत बीडीपीओ व एमसी कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां पर परिवार पहचान पत्र की किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क किया जा सकता है।


 उन्होंने बताया कि रानियां एमसी में भीम सेन (93543-27195), रानियां ब्लॉक में सतबीर सिंह (94666-40741), ओढा ब्लॉक में रमनदीप सिंह (98135-68486), बढागुडा ब्लॉक में जैकी (86079-93291), ऐलनाबाद ब्लॉक में अतुल कुमार (99928-80809), कालांवाली ब्लॉक में विकास दीप (86076-49750), सिरसा ब्लॉक में मनोज कुमार (85699-37743), डबवाली ब्लॉक में मोहित (92556-50525), मंडी डबवाली एमसी में सूरजभान (93548-03694), सिरसा एमसी में विनीत मोंगा (94160-71711) तथा नाथूसरी चौपटा में कृष्ण कुमार (94683-94794) से परिवार पहचान पत्र संबंधी समस्या के समाधान बारे संपर्क कर सकते हैं। हेल्प डेस्क पर कर्मचारी सभी कार्य दिवस में प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक मौजूद रहेंगे।


जिला में 2 लाख 59 हजार 358 चिरायु कार्ड व एक लाख 23 हजार से अधिक बने बीपीएल कार्ड :
अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत 2 लाख 59 हजार 358 चिरायु कार्ड बनाए गए हैं। इसी प्रकार परिवार पहचान पत्र के आधार पर जिला में एक लाख 23 हजार 642 नये बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं। 


उन्होंने बताया कि नागरिक पीपीपी में इंकम या राशन कार्ड संबंधी शिकायत हरियाणाडोटजीओवीडोइन या ग्रीवेंसडोटईदिशाडोटजीओवीडोटइन पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।


एडीसी कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित, पीपीपी बारे करें संपर्क :
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन ने एडीसी कार्यालय में भी हेल्प डेस्क बनाया हैं। यहां पर विशेष तौर पर कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही कार्यालय के दूरभाष नंबर 01666-298916 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सरकार की ओर से जारी टोल फ्री नंबर 18001802087 या 1967 पर भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं।


पीपीपी संबंधी कार्य नि:शुल्क, फीस लेने वालों की करें शिकायत :
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सभी सीएचसी पर पीपीपी संबंधी कार्य नि:शुल्क किए जा रहे हैं। यदि कोई भी संचालक फीस लेता है, तो उसकी शिकायत दर्ज करवाएं, संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा हेल्प डेस्क पर भी इस संबंध में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।




ब्लॉक व एमसी ऑफिस में हेल्प डेस्क स्थापित, पीपीपी की समस्याओं का होगा समाधान : 

-टोल फ्री नंबर 18001802087 या 1967 पर भी ले सकते हैं पीपीपी समस्या के समाधान की जानकारी
-अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के दूरभाष 01666-298916 पर भी मिलेगी 


परिवार पहचान पत्र के अपडेशन व त्रुटि समाधान बारे जानकारी
-पीपीपी आधारित जिला में अब तक बने एक लाख 23 हजार 642 नये बीपीएल राशन कार्ड



-जिला में 2 लाख 59 हजार 358 के बने चिरायु कार्ड
-पीपीपी अपडेशन व त्रुटि ठीक करवाना नि:शुल्क, चार्ज लेने वाले सीएचसी संचालक की करें शिकायत
-परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां के समाधान बाबत एडीसी ने की प्रेसवार्ता, पीपीपी के समाधान बारे दी जानकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ