किसान परिवार की दो बहनों व एक भाई ने हिंदी विषय में नेट की परीक्षा पास कर बढाया हिंदी का गौरव, international Hindi day

Advertisement

6/recent/ticker-posts

किसान परिवार की दो बहनों व एक भाई ने हिंदी विषय में नेट की परीक्षा पास कर बढाया हिंदी का गौरव, international Hindi day

International Hindi day हिंदी विषय को बढ़ावा देने के लिए पढ़ाई करने पर तीनों बच्चों की क्षेत्र में हो रही सराहना, success story,



नरेश बैनीवाल 9896737050 Chopta Plus:  यूजीसी नेट की परीक्षा पास करना मुश्किल परीक्षाओं में से एक है । इसे पास करने के लिए दिन रात एक करना पड़ता है ।लेकिन जब बात  राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने की हो तो ग्रामीण क्षेत्रों में किसान परिवार भी हिंदी भाषा को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। आज हम आपको एक ऐसे ग्रामीण किसान परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं जहां तीन भाई-बहनों ने हिंदी विषय में नेट की परीक्षा पास कर रखी है। तीन भाई बहनों में एक भाई और दो बहनें हैं।  



हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा खंड के गांव राजपुरा कैंरावाली में किसान विनोद कुमार की दो बेटियों माया रानी और लक्ष्मी देवी तथा एक बेटे प्रवीण कुमार ने हिंदी विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर  हिंदी की गौरव गाथा को आगे बढ़ाया है।



 किसान विनोद कुमार ने बताया कि वह खेती बाड़ी का कार्य करता है और अपने बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया। बेटे और बेटियों को बराबरी का दर्जा देकर तीनों को उच्च शिक्षा दिलवाई है। माया रानी के 5 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं और निजी महाविद्यालय में प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत है। इसके अलावा लक्ष्मी देवी के 5 रिसर्च पेपर प्रकाशित होने के साथ-साथ एक पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है।





माया रानी ने हिंदी विषय में जुलाई 2018 में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही एचटेट, सीटेट और रीट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर रखी है। और पांच रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा  हिंदी विषय में पीएचडी जारी है। वर्तमान में चौधरी कुरड़ा राम मेमोरियल महिला महाविद्यालय जमाल में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। एम हिंदी के साथ साथ जेबीटी का कोर्स भी किया हुआ है।




लक्ष्मी देवी ने जून 2020 में हिंदी विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। लक्ष्मी ने भी जेबीटी और एम ए हिंदी के साथ साथ एटेटच, सीटेट को रीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी है लक्ष्मी देवी के भी 5 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। और एक पुस्तक 'हिंदी साहित्य में चित्रित किसान जीवन' पर प्रकाशित हो चुकी है। वर्तमान में चौधरी कुरड़ाराम राम मेमोरियल महिला महाविद्यालय जमाल में प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत है।




प्रवीण कुमार ने जून 2022 में हिंदी विषय में नेट की परीक्षा पास की है। इसके साथ ही राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा में अध्ययनरत है।
तीनों बच्चों के माता-पिता विनोद कुमार और कमला देवी का कहना है कि वह अपने बच्चों की उपलब्धि पर बहुत खुश हैं। और उन्हें गर्व है कि उनके बच्चों ने राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए मेहनत और लगन से पढ़ाई की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ