चोपटा। राजस्थान की सीमा से सटे चोपटा खंड में पिछले दिनों भयंकर ठंड से सरसों की फसल सूखे पाले की चपेट मे आ गई है । चौपटा खंड मे इस बार करीब 19200 हेक्टेयर में सरसों की फसल की बिजाई की गई थी. जिसमे अगेती करीब 13000 हेक्टेयर सरसों की फसल पाले से ख़राब हो गई है. प्रकृति की मार के आगे किसान बेबस नजर आ रहे हैं। किसानों ने बताया की खेतों मे पाले की मार से नष्ट हुई सरसों फसल को देखकर रोना आ रहा है. chopta plus, sirsanews, agriculture, हरियाणा,
देखें वीडियो
चोपटा खंड में इस बार करीब 19200 हेक्टेयर में सरसों, 37200 हेक्टेयर मे गेंहू, 2100 हेक्टेयर मे चना, 2100 हेक्टेयर मे जौ फसल की बिजाई की गई है। गांव कुम्हारिया, रूपावास, कागदाना, खेड़ी, जसानियां, राजपुरा साहनी, चाहरवाला, रामपुरा ढिल्लों, गिगोरानी, रामपुरा नवाबाद, जोगीवाला, गुसाईंयाना, जोड़कियां, शाह्पुरिया, लुदेसर, इत्यादि गांवों में सरसों, गेहूं, चने की फसल की बिजाई की जाती है।
गाँव कुम्हारिया के किसान राजपाल ने बताया की इस समय सरसों की फसल पकने का समय आ गया है लेकिन सूखे पाले से सरसों की फसल खराब हो गई है। उन्होंने बताया की उसकी 10 एकड़ मे सरसों की फसल पाले से ख़राब हो गई है.
किसान सूरजभान ने बताया की उसकी 5 एकड़ मे सरसों की फसल पाले से ख़राब हो गई, इसी प्रकार गाँव रूपावास इन्द्रपाल ने बताया की पाला पड़ने से सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. किसान सत्यनारायण, जगदीश चंद्र, सुभाष चंद्र, राकेश कुमार, महावीर, रामकुमार, महेंद्र सिंह, सुल्तान सिंह इत्यादि का कहना है कि सरसों की फसल को पाले की मार के बाद घर का खर्च चलाना काफी मुश्किल हो गया है ।
जब इस बारे मे कृषि विकास अधिकारी शलेंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया नाथूसरी चौपटा खंड मे करीब 13000 हेक्टेयर मे सरसों की फसल पाले की चपेट मे आ गई है. पाले से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है.
फोटो-- गाँव कुम्हारिया मे पाले से ख़राब हुई सरसों की फसल को दिखाते किसान
0 टिप्पणियाँ