सीनियर नेशनल चैंपिनशिप के लिए हरियाणा टीम का अभ्यास कैंप सिरसा में शुरू

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सीनियर नेशनल चैंपिनशिप के लिए हरियाणा टीम का अभ्यास कैंप सिरसा में शुरू

 


सिरसा: हरियाणा वॉलीबॉल टीम का अभ्यास कैंप  सिरसा के चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के इंडोर ग्राउंड में शुरू किया गया ,इस कैंप में हरियाणा के विभिन्न जिलों के 20 खिलाड़ी चुन कर आए हैं. 


सिरसा जिला महासचिव मुकेश कासनिया ने बताया कि 30 जनवरी तक ये अभ्यास उनकी देख रेख में चलेगा और 29 जनवरी को फाइनल सलेक्शन किया जाएगा,चुनी हुई वॉलीबॉल टीम 2 से 9 फरवरी असम के गुवाहटी में एकबार फिर स्वर्ण पदक के लिए अपना प्रदर्शन करेगी। पिछले साल हरियाणा वॉलीबॉल टीम ने उड़ीसा के भुवनेश्वर में रेलवे को हराकर स्वर्ण पदक जीता था । 


इस मौके पर सिरसा के डीएसपी और अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन बॉक्सर जयभगवान,और पूर्व डिप्टी डायरेक्टर दुलीचंद सुथार ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम के सदस्यों को उत्साहित किया। 


इस मौके पर हरियाणा वॉलीबॉल एसोसिएशन के उपप्रधान  हरपाल कासनिया, वॉलीबॉल जिला महासचिव  मुकेश कासनिया सीडीएलयू के खेल महासचिव  अशोक मलिक, प्रोफेसर  ईश्वर मलिक, वालीबाल कोच जसवीर जाखड़ कागदाना ,कोच संदीप ज्यानी, मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ