सिरसा के पास सड़क हादसे में ढाबी खुर्द के मां-बेटे सहित तीन की मौत,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सिरसा के पास सड़क हादसे में ढाबी खुर्द के मां-बेटे सहित तीन की मौत,

डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ पहुंची तेज रफ्तार कार, सेना की गाड़ी के नीचे घुसी



हादसे में तीन घायल हो गए। दूसरी तरफ से गुजर रही सेनी की गाड़ी के नीचे आने से कार चकनाचूर हो गई। आसपास के लोगों ने कुल्हाड़ी से कार की खिड़की खोली। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


हरियाणा के सिरसा में गांव वैदवाला के पास स्थित नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा लोहे के पोल को तोड़ते हुए रोड के दूसरी तरफ सामने से आ रही सेना की गाड़ी के नीचे घुस गई। हादसे में कार सवार मां बेटे व एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची सहित तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं सदर थाना पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें ...

जानिए किस महीने जारी होगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त ? जानें योजना की पूरी जानकारी...

बाल श्रम क्या है, बच्चों को बाल श्रम से मुक्ति कैसे दिलाएं, पढ़िए बाल श्रम पर निबंध और भाषण


Three Killed In A Horrific Road Accident In Sirsa Of Haryana

घटना रविवार दोपहर डेढ़ बजे की है। जानकारी के अनुसार रविवार को गांव बणी निवासी 28 वर्षीय विक्रम अपनी बहन 26 वर्षीय प्रीति, भांजी हिमांशी और भांजा मनित को फतेहाबाद उसके ससुराल में छोड़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान विक्रम के दोस्त बाहिया निवासी 25 वर्षीय अंगद और 19 वर्षीय गुरपाल सिंह भी साथ थे।




गांव वैदवाला के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर से टकराते हुए रोडक्रॉस कर दूसरी तरफ जा पहुंची और सामने से आ रही सेना की गाड़ी के नीचे घुस गई। हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और घायलों को निकालना शुरू कर दिया।


कार की खिड़की नहीं खुली तो कुल्हाड़ी से तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। हादसे में प्रीति और चालक अंगद की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने निजी वाहनों से ही सभी को शहर के निजी अस्पताल में पहुंचाया और मामले की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी। यहां इलाज के दौरान चार वर्षीय बच्चे मनित ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया और शव ग्रह में रखवाया है। 

 

बहन को छोड़ने के लिए जीजा को भी फतेहाबाद में बुलाया 

फतेहाबाद के गांव ढाबी खुर्द निवासी बजरंग के साथ बणी निवासी प्रीति की शादी हुई थी। बच्चों की छुट्टी के चलते प्रीति अपने मायके में आई हुई थी। रविवार को दोपहर करीब 12 बजे वह घर से फतेहाबाद के लिए निकले थे। विक्रम ने अपने जीजा बजरंग को भी फतेहाबाद में बुला लिया था। ऐसे में डबवाली फतेहाबाद बाईपास रोड पर कार की स्पीड अधिक होने के कारण हादसा हो गया।

 

परिवारों में छाया मातम, बजरंग करता रहा बेटे व पत्नी का इंतजार 

प्रीति के पति बजरंग ने बताया कि वह पत्नी और बच्चों के आने का फतेहाबाद में इंतजार कर रहा था। काफी समय बीतने के बाद भी जब वह नहीं पहुंचे तो उसने विक्रम को फोन किया। फोन अस्पताल की नर्स ने उठाया तो उसे मामले की सूचना मिली।इसके बाद वह सीधा अस्पताल में पहुंचा। बच्चों की स्थिति गंभीर है, जबकि पत्नी की मौत हो गई। 


 

अंगद था विवाहित, छह माह की है बच्ची 

अंगद के परिजनों ने बताया कि गुरपाल सिंह, अंगद और विक्रम दोस्त थे। अंगद का तीन वर्ष पहले ही विवाह हुआ था और उसकी छह माह की बच्ची है। गुरपाल और अंगद ने फतेहाबाद में विक्रम की बहन को छोड़कर माजरा में कपड़े लेने के लिए जाना था। लेकिन बीच रास्ते में ही हादसे में अंगद की मौत हो गई।

 


सेना के जवानों ने गाड़ी रोकने का किया प्रयास, पीछे से टकरा गया तेल से भरा ट्रक 

वैदवाला के भूपेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रोड के साथ स्थित ढाणी में वह चाय पी रहे थे। ऐसे में बाहर से तेज आवाज आई। उन्होंने भागकर बाहर आकर देखा तो एक कार सेना की गाड़ी के नीचे धंसी हुई थी। सेना की गाड़ी के साथ ही एक तेल का बड़ा ट्रक टकरा गया था। सेना के जवानों और ट्रक चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ।  उन्होंने  ट्रैक्टर से कार को सेना की गाड़ी के नीचे से निकाला और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने मामले की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी। लेकिन करीब आधे घंटे तक न तो एंबुलेंस पहुंची और न ही पुलिस की कोई टीम सहायता करने के लिए पहुंची। 

 


सड़क हादसा होने की सूचना मिली है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची है। हादसे में तीन की मौत हुई है। कार तेज रफ्तार होने के कारण वह अनियंत्रित हो गई थी। जिसके कारण हादसा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ