जिला परिषद सिरसा के प्रधान कर्ण सिंह चौटाला व उपप्रधान मीना रानी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जिला परिषद सिरसा के प्रधान कर्ण सिंह चौटाला व उपप्रधान मीना रानी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

 


chopta plus, सिरसा, 30 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त के लिंक अधिकारी के रूप में सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार ने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद के नवनिर्वाचित प्रधान कर्ण सिंह चौटाला व उपप्रधान मीना रानी को  पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।


सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार ने कहा कि प्रधान व उप प्रधान मिलकर जिला के गांव की तरक्की के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला परिषद का गठन होने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के विकास में गति आएगी। जो कार्य लंबित है उन्हें जल्द पूरा करवाया जाएगा तथा अन्य नए का भी शुरु करवाए जाएंगे। 




उन्होंने कहा कि जिला परिषद के सदस्य व अधिकारी आपसी तालमेल से विकास कार्यों को करवाने में सहयोग करें ताकि ग्रामीणों को सरकार के कार्यक्रमों व जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। जो भी नए प्रोजेक्ट है उनकी जानकारी हासिल करके से उन पर जल्द ही काम शुरू करेंगे। इस अवसर पर डीडीपीओ राजेश कुमार मौजूद थे।



Read This News...

एडीओ और वेटरनरी सर्जन भर्ती मामले में एचपीएससी के चेयरमैन और इससे संबंधित सभी लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर किया जाए और पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के जज की देख-रेख में सीबीआई से करवाई जाए

एचपीएससी पूरी तरह भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है: अभय सिंह चौटाला

अब तो एडीओ और वेटरनरी सर्जन जैसी सरकारी नौकरियों में धांधली के आरोप लगा कर इस बात की तस्दीक भाजपा के ही केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान और प्रदेश के कृषि मंत्री ने भी कर दी है


एचपीएससी का उप-सचिव सरकारी नौकरी बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है और उसके दफ्तर से करोड़ों रूपए बरामद हो चुके हैं, लेकिन सरकार में बैठे बड़े मगरमच्छों को बचा लिया गया


चंडीगढ़, 30 जनवरी: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि एचपीएससी पूरी तरह भ्रष्टाचार का गढ़ बन गई है। सरकारी नौकरियों की भर्ती करने वाली संस्था एचपीएससी के खिलाफ सरकारी नौकरियों में धांधली के लगातार खुलासे हो रहे हैं। बावजूद इसके भाजपा गठबंधन सरकार में धांधली कर सरकारी नौकरियां बेचने का काम बदस्तूर जारी है। 


अब तो एडीओ और वेटरनरी सर्जन जैसी सरकारी नौकरियों में धांधली के आरोप लगा कर इस बात की तस्दीक भाजपा के ही केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान और प्रदेश के कृषि मंत्री ने भी कर दी है। हमारी पार्टी ने कई बार एचपीएससी द्वारा सरकारी नौकरियां बेचने के खुलासे किए हैं, अब उन पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान ने भी मुहर लगा दी है और एचपीएससी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।



अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जो बच्चा एग्रीकल्चर साइंटिस्ट भर्ती बोर्ड का पेपर पास कर लेता है और वो एचपीएससी में फेल हो जाए यह बात गले से उतरने वाली नहीं है। एडीओ और वेटरनरी सर्जन की भर्ती के लिए करवाई गई परीक्षा में गलत प्रश्र देना और गलत पेपर देना यह साफ दर्शाता है कि बड़े पैमाने पर धांधली करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया गया था।



भाजपा गठबंधन सरकार ने एचपीएससी को सरकारी नौकरियां बेचने की दुकान बना दी है। इससे पहले एचपीएससी पर डेंटल डाक्टर और एचसीएस की नौकरियां बेचने जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं। एचपीएससी का उप-सचिव सरकारी नौकरी की भर्ती में धांधली करने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है और उसके दफ्तर से करोड़ों रूपए बरामद हो चुके हैं, लेकिन सरकार में बैठे बड़े मगरमच्छों को बचा लिया गया। 


एडीओ और वेटरनरी सर्जन भर्ती मामले में एचपीएससी के चेयरमैन और इससे संबंधित सभी लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर किया जाए और पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के जज की देख-रेख में सीबीआई से करवाई जाए ताकि जो योग्य युवा सरकारी नौकरियों से वंचित रह गए हैं उन्हें न्याय मिल सके और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ