सिरसा जिले के गांव मेहनाखेड़ा के पास बड़ा सड़क हादसा, कार पेड़ से टकराई। एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सिरसा जिले के गांव मेहनाखेड़ा के पास बड़ा सड़क हादसा, कार पेड़ से टकराई। एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत

 


हरियाणा के सिरसा जिले के गांव मेहनाखेड़ा के पास सोमवार दोपहर के समय सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक बच्च सहित पांच लोगों की मौत हो गई। दो घायल हो गए।


 मृतकों की पहचान पार्वती पत्नी भालाराम, विक्रम पुत्र चाननराम, सरस्वती पत्नी गिऱधारी, शबनम पुत्री अशोक कुमार और तीन महीने की बच्ची आरती पुत्री राजबीर की मौत हो गई है। संदीप पुत्र अशोक कुमार और बंती पुत्री हेतराम घायल हैं।

दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। वहीं घायलों को सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं मृतकों को भी सिरसा के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।



बताया जा रहा है गांव मेहनाखेड़ा निवासी एक परिवार कार में सवार होकर निजी काम से जा रहे थे। इस दौरान अचानक कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। 


अस्पताल पहुंचने पर पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। दो घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ