फतेहाबाद के गाँव पीली मंदौरी के लिए अच्छी खबर: पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खोला घोषणाओं का पिटारा, जाने..

Advertisement

6/recent/ticker-posts

फतेहाबाद के गाँव पीली मंदौरी के लिए अच्छी खबर: पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खोला घोषणाओं का पिटारा, जाने..

 


 

 

फतेहाबाद के पीली मंदौरी गांव के रहने वाले थे पंडित जसराज, संगीत के जरिये लक्ष्य प्राप्ति संभव, संगीत शब्द में संगी, गीत और संत सब समाहित, सागर में डूबकी की भांति संगीत की डुबकी का अपना अलग आनंद, हरियाणा के ग्राम स्तर किसान के खेत में सुर संगीत का व्यकितगत से लेकर सामाजिक जीवन सुधारने में अहम योगदान

 

पंडित लख्मीचंद के नाम पर विश्वविद्यालय का नाम रखा, कुरुक्षेत्र में मल्टी आर्ट सेंटर बनाया,हरियाणा कला परिषद की स्थापना की, पंडित जसराज ने पूरे देश के अलावा विदेशों तक अंटार्कटिका तक अपनी प्रस्तुति दी, पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन को 21 लाख रूपये का सहयोग, पीली मंदौरी गांव में दो प्रवेश द्वार का नाम पंडित जसराज के नाम पर होगा, एक पुस्तकालय पंडित जसराज और अन्य महापुरुषों से संबंधित बनाया जाएगा, गांव में 2 खेल नर्सरी वालीबाल की खोली जाएंगी, गांव के तालाब का नवीनीकरण कराया जाएगा,पंचकुला के आक्सीवन का नाम पंडित जसराज आक्सीवन होगा

 

दुनिया में हमारे देश की छवि बदली

सरकार का काम भौतिक विकास के साथ साथ बौद्धिक और सामाजिक विकास भी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान वोट के लिए नहीं समाज के लिए चलाए

भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए देश की दिशा बदली, समाज के अवगुण खत्म करने वाली हर संस्था के साथ. युद्ध के मैदान में श्री कृष्ण ने विराट स्वरूप के माध्यम से अर्जुन को सत्य का रास्ता दिखाया, जीवन में लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ना होगा, अपनी संस्कृति को आगे ले जाने लिए ही अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव शुरू किया

 

 

  • Stock Market LIVE.
  • Adani Enterprises FPO.
  • Adani Group Stocks.
  • Adani Enterprises FPO.
  • Pariksha Pe Charcha 2023.
  • Elon Musk.
  • Pariksha Pe Charcha 2023.
  • Bank strike.

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ