सतकर्म और परिजनों की सेवा द्वारा भी कर सकते हैं ग्रहो को अनुकूल, जानिए आसान उपाय

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सतकर्म और परिजनों की सेवा द्वारा भी कर सकते हैं ग्रहो को अनुकूल, जानिए आसान उपाय

 

हमारे परिवार मे कौन सा रिश्तेदार किस ग्रह की भूमिका निभाता हैं।



रविवार पिता की सेवा करने से यदि आपकी कुंडली मे सूर्य कमजोर हैं, या नीच राशि का हो तो पिता से शुभ व्यवहार करे,रविवार को पिता के पसन्द की मिठाई, फल लाकर खिलाये, पिता के चरण छूकर आशीर्वाद ले।

सोमवार को मां की सेवा करने से चंद्रमा शांत रहता है, हर सोमवार और पूर्णिमा को माँ का सम्मान करे। माँ को इस दिन दूध से बनी वस्तु खिलानी चाहियें । पानी का दुरुपयोग कम कीजिये। इससे चन्द्रमा ठीक होता हैं।

 

मंगलवार को शांत रखने के लिए बड़े भाई का आदर सम्मान करना चाहिए।जो अपने भाई और मित्रो को धोखा देते हैं, उनसे छल कपट करते हैं उनका मंगल खराब होता हैं।

 बुधवार बहनों के लिए होता है, अर्थात बहन का जो हिस्सा है उसे जरूर देना चाहिए।बुधवार को बहन, बेटी और बुआ का सम्मान करे, समय समय पर उनको उचित उपहार दे ।साथ ही हरे पेड़ की सेवा करे ,या जीवन मे कम से कम 5 वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करे ।




गुरूवार के दिन गुरू की सेवा करनी चाहिए और गुरू का सम्मान करना चाहिए। गुरु याने जो आपको ज्ञान देता हैं, गुरु याने जिसने आपके गलत समय पर सही मार्गदर्शन देकर आपको भटकने से बचाया ।गुरुवार को गुरु को पीला वस्त्र या कोई धार्मिक पुस्तक ,कलम आदि का दान अवश्य करे।

शुक्रवार का दिन पत्नी के लिए है अर्थात पत्नी के जो अधिकार हैं उनका हनन नहीं करना चाहिए।यदि आपका शुक्र खराब हो जायगा तो आपके जीवन से ख़ुशी दूर हो जायगी।पत्नी का सम्मान करे, बेवजह उसके आत्म सम्मान को ठेस नही पहुचाये ।शुक्रवार उसको कोई उपहार अवश्य दे ।साथ ही गाय को इस दिन ज्वार अवश्य खिलाये ।

 

शनिवार का दिन राहु केतू का दिन होता है अर्थात अपने कर्मो को ठीक रखना चाहिए, कर्म अच्छे रहेंगे तो शनि गृह शांत रहेगा।शनि याने आपका नोकर जो आपके यंहा कार्य करता हैं, उसे बेवजह नही चिल्लाए और गाली दे, जो मजदूरो से पूरा काम करवाकर उसकी मजदूरी नही देते उनको शनि अधिक दंड देता हैं।

राहू याने सफाई कर्मी शनिवार को और बुधवार को सफाई कर्मी और कौड़ी लोगो को दान देने से राहु दोष हटते हैं। साथ ही पास के श्री भैरव मन्दिर जाकर सरसो तेल का 4 मुखी दीपक जलावे। केतु हेतु पुत्र को कभी अपशब्द नही बोले। साथ ही कुत्तो को एक रोटी अवश्य दे।



नोट उपरोक्त उपाय वार से परिजनों का सम्बंधित होने के कारण बताये गए है। सेवा के लिए तिथि वार नक्षत्र की आवश्यकता नहीं होती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ