चौपटा। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने शाहपुरिया, तरकावाली, नाथूसरी कलां, लुदेसर सहित कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान इन गांवों में चल रही जिम केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिम केंद्रों में युवाओं की मांग पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई। मंगलवार को समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने नाथूसरी कलां में जिम केंद्र का निरीक्षण किया। नाथूसरी कलां में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का नन्हीं बच्चियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने युवा खिलाड़ियों की समस्याओं को जाना। और खिलाड़ियों की मांगों को पूरा किया। इसके बाद तरकांवाली, शाहपूरिया और लुदेसर में जिम केंद्रों का निरीक्षण कर कमियों को जाना और आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई।
इस मौके पर नंदलाल बैनीवाल, विनोद बिश्नोई, जगतपाल कासनियां, देश बंधु बैनीवाल, बलराम कासनियां, हनुमान कासनियां, प्रमोद भड़िया, रणवीर बैनीवाल, रणजीत बाना सहित कई गणमान्य लोग साथ रहे।
यह भी पढ़ें...सरपंचों का दूसरे दिन भी बीडीपीओ कार्यालय प्रांगण में धरना रहा जारी
0 टिप्पणियाँ