Chopta Plus राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजस्थान में 5 साल में सरकार बदलने की परिपाटी को खत्म करने का आह्वान किया। पायलट ने कहा कि 5 साल बीजेपी और 5 साल कांग्रेस की परिपाटी को हमें खत्म करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ता और नेताओं से कहा कि अगर आपने 11 महीने तन-मन, त्याग, समर्पण और तपस्या से जनता की सेवा कर उनका दिल जीत लिया और सत्ता व संगठन मिलकर काम करेंगे तो हम एक बार फिर राजस्थान में रिपीट करेंगे। हमारे नेताओं को बस यह समझना होगा कि लोगों के दिलों को कैसे जीता जाए और इस पर काम कैसे करें। जनता ने विश्वास किया, तभी हम 21 विधायकों से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब रहे। हनुमानगढ़ के पीलीबंगा की पुरानी धानमंडी में किसान सम्मेलन में पायलट ने यह बात कही।'5 साल में सरकार बदलने की परिपाटी करनी होगी खत्म':पायलट बोले- घोषणाएं करने का कोई मतलब नहीं, धरातल पर करना होगा काम
पीलीबंगा की पुरानी धानमंडी में हुए किसान सम्मेलन में सचिन पायलट ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।
पायलट ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में किसानों के जीवन को बेहतर बनाने का हम सबको संकल्प लेना पड़ेगा।
रोज पेपर लीक से दुखी होता है मन
पायलट ने राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने और बेरोजगारों को होने वाले नुकसान को लेकर इशारों में अपनी ही सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 35-40 साल की उम्र के 70 प्रतिशत से ज्यादा युवा है और सबको रोजगार की आवश्यकता है। किसानों के बच्चे लाखों रुपए खर्च कर तैयारी करते हैं, लेकिन पेपर लीक हो जाता है। हालांकि मुझे खुशी भी इस बात की है कि सरकार ने कार्रवाई कर तमाम लोगों को पकड़ने का प्रयास किया, जो दोषी थे। लेकिन कड़वी सच्चाई यह भी है कि एक के बाद एक पेपर लीक होने से मन आहत होता जा रहा है। हमें इसको लेकर पुख्ता इंतजाम करना होगा और जनता का विश्वास जीतना होगा। आरोपी कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे नहीं बख्शने का संकल्प लेना होगा। मुझे उम्मीद भी है कि इस दिशा में काम हो रहा है और आगे भी होगा।
'
रोज पेपर लीक से दुखी होता है मन
पायलट ने राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने और बेरोजगारों को होने वाले नुकसान को लेकर इशारों में अपनी ही सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 35-40 साल की उम्र के 70 प्रतिशत से ज्यादा युवा है और सबको रोजगार की आवश्यकता है। किसानों के बच्चे लाखों रुपए खर्च कर तैयारी करते हैं, लेकिन पेपर लीक हो जाता है। हालांकि मुझे खुशी भी इस बात की है कि सरकार ने कार्रवाई कर तमाम लोगों को पकड़ने का प्रयास किया, जो दोषी थे। लेकिन कड़वी सच्चाई यह भी है कि एक के बाद एक पेपर लीक होने से मन आहत होता जा रहा है। हमें इसको लेकर पुख्ता इंतजाम करना होगा और जनता का विश्वास जीतना होगा। आरोपी कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे नहीं बख्शने का संकल्प लेना होगा। मुझे उम्मीद भी है कि इस दिशा में काम हो रहा है और आगे भी होगा।
गांव में नहीं रहा, लेकिन किसानों का दर्द समझता हूं
सचिन पायलट ने कहा कि मेरे दादाजी फौज में थे और कम पढ़े लिखे थे। पिताजी भी पायलट थे। मैं गांव में पैदा नहीं हुआ और गांव में नहीं रहा हूं। पिता अधिकारी थे, इसलिए कई शहरों में आना-जाना था। पायलट ने कहा कि गांव में किसान के साथ जो बीतती है, वह मैं करीब से जानता हूं। किसान को अपनी बच्ची के हाथ-पीले करने के लिए कैसे सूदखोरों के पास भटकना पड़ता है। किस तरीके से वह अपनी बेटी को शादी के लिए कर्जे की मार में दब जाता है, यह सब अच्छी तरह से जानता हूं।
सिर्फ भाषण और घोषणाओं से कुछ नहीं होगा
पायलट ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में किसानों के जीवन को बेहतर बनाने का हम सबको संकल्प लेना पड़ेगा। सिर्फ भाषण और घोषणा में समय निकाल देने से कोई मतलब नहीं है। हमें धरातल पर काम करना होगा। जब-जब मुझे मौका मिला, मैंने पूरी कोशिश की और नौजवानों को ताकत देने का प्रयास किया। पार्टी कोई भी हो सिर्फ घोषणाओं से कुछ नहीं होगा, धरातल पर काम करना होगा और आम लोगों के दिलों को जीतना होगा। पायलट ने कहा कि सरकार बीजेपी की हो या कांग्रेस की, किसानों के लिए किस सरकार ने कितना किया और कितना सफल हो पाए, यह हम सब को सोचना पड़ेगा। हमें यह भी सोचना पड़ेगा कि हम किस तरह की राजनीति करते हैं और उस राजनीति में हमने किसानों को कितना फायदा दिया है।
सिंचाई-बिजली और पानी के रोज आंदोलन खत्म करें नेता
पायलट ने कहा कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सिंचाई के पानी और बिजली की समस्या रोज-रोज सामने आती है। हर रोज धरना-प्रदर्शन और आंदोलन होते हैं। यहां के नेताओं को यह सोचना होगा कि इन तमाम समस्याओं को कैसे खत्म किया जा सके। हम साथ मिलकर सेम की समस्या से कैसे निपटें और किसानों व आमजन को साथ लेकर सिंचाई के पानी और बिजली की समस्या को कैसे खत्म कर सकते हैं, इस पर विचार करना होगा।
देश में आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी
सचिन पायलट ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि 3 महीने से चल रही यह यात्रा आपसी मनमुटाव और दुश्मनी को खत्म कर आपसी भाईचारे को बढ़ाने का काम कर रही है। अपनी यात्रा में राहुल गांधी बार-बार कह चुके हैं कि वह मोहब्बत बांटने आए हैं, नफरतों को खत्म करने आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं 6-7 राज्यों में राहुल गांधी की यात्रा में साथ चला हूं। पायलट ने कहा कि अब 26 जनवरी से कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। भारत जोड़ो यात्रा के जो संदेश दिए गए थे, उन संदेशों को इस यात्रा से जन-जन तक और घर-घर तक पहुंचाने का हमारा संकल्प है।
0 टिप्पणियाँ