गांव रुपाणा खुर्द में कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव रुपाणा खुर्द में कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले



चौपटा । खंड के गांव रुपाणा खुर्द में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को किया गया । शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पहले दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले ।



 यह जानकारी देते हुए राकेश गोरछिया ने बताया कि गांव रुपाणा खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि सुभाष बैनीवाल ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । उन्होंने इस मौके पर कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना चाहिए ताकि युवा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके । 




पहला मैच रुपाणा खुर्द व नेजिया खेड़ा की टीम के बीच खेला गया । जिसमें रुपाणा खुर्द की टीम ने 32-28 से मैच जीत लिया । पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल मानक दीवान के संचालक अजब बैनीवाल पहुंचे व खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया । 



इस मौके पर विक्रम बैनीवाल, योगेश बैनीवाल, राकेश गोरछिया, साहिल सहारण, विकास, अजय, मोहित व रोबिन टांडी आदि मौजूद रहे । फ़ोटो । विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ