उत्तर भारत में भूकंप : यहां था भूकंप का केंद्र, भारतीय केंद्र की वेबसाइट डाउन, यूरोपियन सेंटर ने दी जानकारी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

उत्तर भारत में भूकंप : यहां था भूकंप का केंद्र, भारतीय केंद्र की वेबसाइट डाउन, यूरोपियन सेंटर ने दी जानकारी

 


ताजा खबर, नई दिल्ली  : मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। करीब 30 सेकेंड तक पूरी धरती कांपती रही। लोग दहशतजदा हो गए। दिल्ली-एनसीआर की हाईराइज हाउसिंग सोसाइटीज में रहने वाले घरों से बाहर की तरफ दौड़ पड़े। आश्चर्यजनक रूप से मंगलवार को भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र की वेबसाइट डाउन थी। जिसके चलते कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई। थोड़ी देर बाद यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है।


दोपहर होने के कारण कम लोगों को पता लगा

दोपहर में करीब 1:30 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। कामकाजी दिन होने के चलते लोग व्यस्त थे। जिसके चलते ज्यादा संख्या में लोगों को भूकंप का एहसास नहीं हो सका। इसके बावजूद घरों में मौजूद लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, बागपत, हापुड़ और दिल्ली-एनसीआर से करीब 200 किलोमीटर के दायरे में भूकंप के झटके महसूस किए गए


यह भी पढ़ें----

किसान द्वारा बोई गई गेहूं की कीमत 5000 रुपए प्रति क्विंटल, जैविक गेंहू स्वास्थ्य के लिए लाभकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ